होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

अक्षय कुमार की बेटी को गेम खेलते वक्त “न्यूड फोटो भेजो” का मैसेज, एक्टर ने किया खुलासा…

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी बेटी नितारा से जुड़ी एक परेशान करने वाली घटना साझा की है, जिसने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। साइबर अपराध और इंटरनेट जागरूकता पर एक कार्यक्रम के दौरान अक्षय ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी को एक बार एक अनजान शख्स से बेहद आपत्तिजनक संदेश मिला, जब वह एक ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी।दोस्ताना संदेश से अश्लील मांग तकअक्षय ने बताया कि नितारा एक मल्टीप्लेयर गेम में भाग ले रही थी, जहां दुनिया भर के लोग एक-दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं। शुरुआत में दूसरी ओर से मिलने वाले संदेश सामान्य और प्रोत्साहन देने वाले थे, जैसे “वेल प्लेड” और “फैंटास्टिक”। इन शब्दों से बातचीत भरोसेमंद और मैत्रीपूर्ण लगी।लेकिन कुछ ही देर में उसका रुख बदल गया। उस अनजान खिलाड़ी ने पहले नितारा से उसकी पहचान पूछी कि वह लड़का है या लड़की। जैसे ही उसे पता चला कि वह एक लड़की है, उसने अश्लील और बेहद अनुचित मांग करते हुए उससे न्यूड तस्वीरें भेजने के लिए कहा। इस अप्रत्याशित घटना से न केवल नितारा घबरा गई, बल्कि पूरे परिवार को गहरा झटका लगा।

https://x.com/ANI/status/1974025834919817462?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1974025834919817462%7Ctwgr%5Ebb10013de24a56de5ac1df81f7ef6b62967911e2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

साइबर अपराध के बढ़ते खतरे

अक्षय कुमार ने इस अनुभव का उदाहरण देते हुए कहा कि साइबर अपराधी बच्चों को उनके खेल-खेल में भी निशाना बना सकते हैं। ऑनलाइन गेमिंग जैसी जगहें भी खतरे से खाली नहीं हैं, जहां मासूम बच्चों को सहज बातचीत के नाम पर फंसाया जा सकता है।उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि ऐसे मामलों से बचने के लिए माता-पिता को सजग रहना चाहिए। बच्चों को यह सिखाना जरूरी है कि वे ऑनलाइन किसी भी अजनबी से बातचीत करते समय पूरी सतर्कता बरतें।

माता-पिता के लिए अक्षय की चेतावनी

अक्षय ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की इंटरनेट एक्टिविटी पर नजर रखें। सिर्फ मोबाइल या टैबलेट इस्तेमाल करने देना ही काफी नहीं है, बल्कि यह जानना भी उतना ही जरूरी है कि बच्चे किससे बात कर रहे हैं और किन प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं।उन्होंने कहा कि यह घटना उनके लिए एक व्यक्तिगत सबक रही और अब वह हर माता-पिता को चेताना चाहते हैं कि आज की डिजिटल दुनिया में सतर्क रहना ही सुरक्षा की कुंजी है।

क्यों जरूरी है साइबर जागरूकता

आज जब बच्चे पढ़ाई, मनोरंजन और गेमिंग के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल लगातार करते हैं, तब साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग और आपत्तिजनक प्रस्ताव जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में केवल कानून या तकनीक के भरोसे नहीं रहा जा सकता, बल्कि घर से ही बच्चों को साइबर हाइजीन और अपनी प्राइवेसी बचाने की सीख देनी होगी।अक्षय कुमार का यह बयान न सिर्फ उनके फैंस को झकझोर गया है, बल्कि हजारों माता-पिता के लिए भी यह चेतावनी का काम कर रहा है कि ऑनलाइन गेम की दुनिया उतनी सुरक्षित नहीं है जितनी वह नजर आती है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!