होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

प्रेम विवाह का खौफनाक अंजाम: पंचायत की धमकी के बाद इंटरकास्ट शादी करने वाले युवक की कुल्हाड़ी और लाठियों से हत्या

प्रेम विवाह का खौफनाक अंजाम: ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

प्रेम विवाह का खौफनाक अंजाम: पंचायत की धमकी के बाद इंटरकास्ट शादी करने वाले युवक की कुल्हाड़ी और लाठियों से हत्या

ग्वालियर जिले के देहात क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां इंटरकास्ट प्रेम विवाह करने वाले युवक की उसके ही ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पंचायत में पहले से दी गई धमकी को सच करते हुए परिजनों ने गांव लौटने पर उस पर हमला कर दिया। 25 अगस्त को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रेम से शुरू हुई कहानी, पंचायत की धमकी पर खत्म

हरसी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय ओमप्रकाश बाथम ट्रैक्टर किराए पर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। करीब तीन साल पहले उसी गांव की 22 वर्षीय शिवानी झा से उसका प्रेम संबंध बना। घरवालों के विरोध के बावजूद दोनों ने रिश्ते को निभाने का संकल्प लिया। विरोध बढ़ने पर दोनों घर से भाग गए।

पुलिस ने 2024 में दोनों को बरामद कर लिया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने साफ कह दिया कि वे शादी करेंगे। जनवरी 2025 में उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली और डबरा शहर में रहने लगे।

शादी के मंडप से भाग गई थी युवती

शिवानी के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। दिसंबर 2024 में जब शादी का मंडप सज चुका था, तभी वह ओमप्रकाश के साथ भाग गई। इस घटना से परिवार को समाज में भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। इसके बाद गांव में पंचायत हुई, जिसमें लड़के के परिवार का बहिष्कार कर दिया गया। पंचायत में शिवानी के पिता द्वारिका झा ने खुले शब्दों में कहा था – “गांव लौटे तो जान से मार देंगे।”

बीमार मां से मिलने आया, तो ससुरालवालों ने घेर लिया

करीब 10 महीने तक ओमप्रकाश और शिवानी गांव से दूर डबरा में ही रहे। लेकिन अगस्त 2025 में ओमप्रकाश की मां गंभीर रूप से बीमार हो गईं। मां को देखने के लिए वह 19 अगस्त को गांव लौटा। तभी शिवानी के परिजनों को उसकी मौजूदगी की खबर लग गई।

गांव के बाहर ही लड़की के पिता द्वारिका झा, भाई, मां और अन्य रिश्तेदारों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके सिर, माथे और चेहरे पर सात गहरे घाव आए, जबकि पूरे शरीर पर 13 चोटें पाई गईं।

छह दिन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष

गंभीर हालत में परिजन उसे ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर ले गए। आईसीयू में भर्ती ओमप्रकाश 6 दिन तक होश में नहीं आ सका और 25 अगस्त को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हुआ कि सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी व लाठियों से किए गए वार ही उसकी मौत का कारण बने।

हत्या का केस दर्ज

मृतक की पत्नी शिवानी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पिता द्वारिका झा, मां उमा, भाई और चाचा समेत कई लोगों ने मिलकर उसके पति पर हमला किया। शुरुआत में पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन युवक की मौत के बाद इसे हत्या का केस बना दिया गया। पुलिस ने ससुर, साले सहित छह लोगों को आरोपी बनाया है और आगे की जांच की जा रही है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!