ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने शहर में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह कॉलेज जा रही एक 17 वर्षीय छात्रा को ऑटो सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े जबरदस्ती वाहन में बैठाने की कोशिश की। लेकिन युवती ने हिम्मत और चतुराई दिखाते हुए खुद को उनके चंगुल से छुड़ा लिया और भागते हुए महिला थाना की ओर सहायता के लिए पहुंची।घटना महिला थाना से कुछ ही दूरी पर पड़ाव क्षेत्र के साया होटल के पास हुई। छात्रा ने बताया कि वह पॉलीटेक्निक गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती है और रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करीब पौने 11 बजे कॉलेज जा रही थी। तभी सड़क किनारे खड़े एक ऑटोरिक्शा में पहले से तीन युवक सवार थे। जैसे ही वह वहां से गुजरी, बदमाशों ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया और जबरन ऑटो में बिठाने की कोशिश की।पीड़िता के अनुसार, ऑटो के पीछे बैठी दो युवकों ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए और ड्राइवर को तुरंत गाड़ी चलाने का निर्देश दिया। युवती ने पूरी ताकत से खुद को छुड़ाने की कोशिश की और कुछ ही पलों में खुद को मुक्त कर लिया। वह घबराई हुई स्थिति में भागते हुए महिला थाना की दिशा में दौड़ी। यह देखकर आरोपी ऑटो वहीं छोड़कर पैदल ही मौके से भाग निकले।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटोरिक्शा को जब्त कर लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और कुछ ही घंटों में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में बीरेंद्र सिंह, हरेंद्र गुर्जर और गौरव रावत शामिल हैं। तीनों से पूछताछ जारी है।पड़ाव थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्रा का पहले से पीछा कर रहे थे और योजना बनाकर उसे वाहन में बिठाने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।इस घटना के बाद ग्वालियर शहर में महिला सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोग नाराजगी जता रहे हैं। नागरिकों ने दिनदहाड़े हुई इस वारदात को पुलिस गश्त व्यवस्था की कमजोरी बताया है और शहर में महिला सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की है।
प्रमुख खबरें








