सागर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से भारी रकम ठगे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि गढ़ाकोटा क्षेत्र का युवक अमन पाठक खुद को मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का निजी प्रतिनिधि बताकर युवाओं को भ्रमित कर रहा था। सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर वह भरोसा जीतता और फिर सरकारी पद दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये वसूलता था।
भाजयुमो पदाधिकारी ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है। श्रीवास्तव का कहना है कि अमन पाठक राजनीतिक पहचान का फर्जी उपयोग कर पार्टी की छवि खराब कर रहा है और युवाओं का आर्थिक शोषण कर रहा है।
एक से अधिक थानों में शिकायत, कार्रवाई का इंतजार
सूत्रों के अनुसार, ठगी का शिकार हुए कई युवाओं ने इस मामले में मकरोनिया, सिविल लाइन और मोतीनगर थानों में शिकायत दर्ज कराई है। बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ने भरोसे का फायदा उठाकर बड़ी रकम वसूल ली, लेकिन वादे के मुताबिक नौकरी नहीं मिली।
भविष्य में धोखाधड़ी रोकने पर जोर
अनिल श्रीवास्तव ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस प्रकार की ठगी करने वालों पर कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई और युवा इस तरह की जालसाजी का शिकार न बने। उन्होंने कहा कि युवा रोजगार के अवसरों को लेकर संवेदनशील रहते हैं, ऐसे में इस तरह की धोखाधड़ी उनकी उम्मीदों से खिलवाड़ है।








