सागर। शहर के जिला अस्पताल के पीछे शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव अस्पताल परिसर के पीछे बने एक पुराने सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सात दिन से लापता था मृतक बशीर हुसैन
मृतक की पहचान लाजपतपुरा वार्ड निवासी 42 वर्षीय बशीर हुसैन उर्फ भौअन्न पुत्र इंतजाल हुसैन के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, बशीर 1 नवंबर की शाम को घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। निराश होकर उन्होंने गोपालगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। इस बीच, शुक्रवार को बशीर की स्कूटी जिला अस्पताल के पीछे खड़ी मिली, जिससे संदेह और गहरा गया। इसके अगले ही दिन, यानी शनिवार को, उसी इलाके में बने सेप्टिक टैंक से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने झांककर देखा तो अंदर शव पड़ा मिला।
पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की
सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम की मदद से शव को टैंक से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान पक्की हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
मृतक के चचेरे भाई राशिद हुसैन ने बताया कि, “ग्यारस के दिन 1 नवंबर को बशीर घर से निकले थे और तब से कोई संपर्क नहीं हुआ। कल उनकी स्कूटी मिली थी, और आज उसी स्थान के पास से उनका शव मिला।”
मौत के पीछे रहस्य, पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि लापता होने से पहले बशीर को मोहल्ले के एक युवक के साथ देखा गया था, जिसके साथ उनका कुछ विवाद भी हुआ था।
पुलिस ने उस युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। साथ ही, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि बशीर की अंतिम गतिविधियों और घटनाक्रम का पता लगाया जा सके।
फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है—क्या यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी साजिश का परिणाम। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।








