शाहगढ़ में शराब से भरा वाहन पकड़ा गया, कलेक्टर ने लगाया ₹10,000 का जुर्माना
शाहगढ़ (सागर): शराब परिवहन में गड़बड़ी के एक मामले में शाहगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई सुर्खियों में है। 17 अगस्त की शाम सागर वेयरहाउस से दलपतपुर शराब दुकान के लिए रवाना हुआ एक पिकअप वाहन रास्ते में शाहगढ़ पहुंच गया। पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान करीब 200 पेटी शराब जब्त की। मामले में आबकारी विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने ₹10,000 का जुर्माना लगाया है।
कैसे पकड़ा गया वाहन
सूत्रों के मुताबिक, पिकअप वाहन दलपतपुर की शराब दुकान के लिए माल लेकर निकला था। वाहन पर मौजूद बिल भी दलपतपुर का ही था, लेकिन गाड़ी शाहगढ़ क्षेत्र में पहुंच गई। इस पर संदेह होने पर शाहगढ़ थाना पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच में पाया गया कि वाहन में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी।
कार्रवाई में देरी और आबकारी विभाग की भूमिका
वाहन पकड़े जाने के 24 घंटे बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने पूरी जांच कर रिपोर्ट तैयार की और इसे कलेक्टर के पास भेजा। प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने वाहन से जुड़ी अनियमितता को मानते हुए ₹10,000 का जुर्माना लगाया।
एक ही कंपनी का ठेका
गौरतलब है कि दलपतपुर और शाहगढ़ दोनों जगहों पर सोम कंपनी का ठेका है और दोनों शराब दुकानों का संचालन इसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में यह मामला और भी गंभीर माना जा रहा है कि आखिर दलपतपुर की सप्लाई शाहगढ़ कैसे पहुंच गई।
चालक के बयान दर्ज
पुलिस और आबकारी विभाग ने वाहन चालक से पूछताछ की। बयान दर्ज करने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई हुई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन शाहगढ़ कैसे पहुंचा यह चालक की गलती थी या सप्लाई में कोई गड़बड़ी।
यह घटना प्रशासनिक सतर्कता और निगरानी की कमी को उजागर करती है। शराब परिवहन में इस तरह की अनियमितताएँ न केवल ठेका प्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था की चुनौतियों को भी सामने लाती हैं। फिलहाल प्रशासन ने जुर्माना लगाकर मामला निपटाया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या आगे भी ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।