होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
Last updated:

Suraj Sen

Updated on:

रीवा रेंज में वर्दी पर बवाल: रील बनाना पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, डीआईजी ने जारी किए सख्त निर्देश

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा रेंज में हाल ही में कुछ पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील्स ने पुलिस विभाग की साख को गहरा झटका दिया है। खास तौर पर सगरा थाने की प्रभारी अंकिता मिश्रा द्वारा थाने के अंदर एक मशहूर रोमांटिक गीत पर शूट की गई रील के सामने आते ही हड़कंप मच गया। इस वीडियो ने न केवल पुलिस महकमे में खलबली मचा दी बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी भी खुलकर देखने को मिली।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह ने 7 जुलाई 2025 को रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली और मऊगंज जिलों में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों के लिए कड़ा आदेश जारी कर दिया। इस आदेश में वर्दी में या बिना वर्दी के भी किसी भी तरह की रील या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने पर सख्त रोक लगाई गई है। डीआईजी ने साफ कर दिया है कि अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उसे विभागीय कार्रवाई का सामना करना होगा।

डीआईजी की सख्त हिदायत: सोशल मीडिया स्टंट से बचें

डीआईजी राजेश सिंह ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि बीते कुछ वक्त में पुलिसकर्मियों द्वारा थानों के अंदर या वर्दी में रील बनाकर अपलोड करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने लिखा, “पुलिस जैसे अनुशासित महकमे में इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ ड्यूटी के अनुशासन के खिलाफ हैं, बल्कि इससे आम जनता के बीच पुलिस की गंभीर छवि को भी ठेस पहुंचती है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि भविष्य में यदि कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थानों में इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाएं और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट भेजें।

अंकिता मिश्रा की रील ने मचाया था बवाल

पूरे विवाद की शुरुआत सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की एक वायरल रील से हुई। 5 जुलाई 2025 को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसमें वे थाने के अंदर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के एक रोमांटिक गीत पर थिरकती नजर आईं। इस वीडियो में उनकी वर्दी और थाने का बैकग्राउंड साफ दिख रहा था।

यह है वीडियो

https://www.instagram.com/reel/DLzSqRMtm2z/?igsh=bGxkOHZ6OWF0Yjl4

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब आलोचना की। कई यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया और कहा कि यह पुलिस की मर्यादा के खिलाफ है। कुछ यूजर्स ने तीखी टिप्पणियां करते हुए लिखा कि ऐसे लोगों को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में होना चाहिए, न कि थाने में।

रीवा रेंज में पहले भी सामने आए ऐसे मामले

सिर्फ अंकिता मिश्रा का मामला ही नहीं, बल्कि बीते कुछ महीनों में रीवा रेंज के अलग-अलग जिलों से तीन ऐसे उदाहरण सामने आ चुके हैं, जिनमें पुलिसकर्मियों की रील्स ने विभाग को मुश्किल में डाल दिया।

सीधी में जून 2025 में एक पुलिसकर्मी ने वर्दी पहनकर थाने के बाहर एक बॉलीवुड गीत पर रील बनाई, जो वायरल होते ही सवालों के घेरे में आ गई।

सतना में मई 2025 में एक पुलिसकर्मी ने सिविल ड्रेस में रील बनाई, लेकिन उसमें थाने के परिसर और हथियार भी नजर आ गए, जिस पर लोगों ने पुलिस विभाग की गंभीरता पर सवाल उठाए।

इन घटनाओं ने पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया और डीआईजी को कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर किया।

डीआईजी ने साफ कहा है कि पुलिस महकमा एक अनुशासित बल है और जनता का भरोसा बनाए रखना हर अफसर और सिपाही की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेताया कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाना और डालना पुलिस की प्रतिष्ठा के खिलाफ है और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रीवा रेंज का इलाका राज्य के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां नक्सल प्रभावित जिले भी शामिल हैं, जहां पुलिस की भूमिका बेहद अहम है। ऐसे में पुलिसकर्मियों का ड्यूटी से ध्यान भटकाना या मनोरंजन के लिए थानों को शूटिंग स्पॉट बना लेना विभाग को स्वीकार नहीं है।

रीवा रेंज की यह सख्ती आने वाले वक्त में बाकी जिलों के लिए भी उदाहरण बनेगी कि अनुशासन से खिलवाड़ 

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
error: RNVLive Content is protected !!