सागर जिले की रहली विधानसभा के इमलिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान को अपने ही खेत में मगरमच्छ दिखाई दिया। मक्का की फसल के बीच छिपे इस मगरमच्छ को देख किसान के होश उड़ गए। वह जैसे ही फसल का निरीक्षण करने खेत पहुंचा, तभी अचानक मगरमच्छ उसकी नजरों के सामने आ गया।
खेत में मगरमच्छ की मौजूदगी की खबर फैलते ही गांव में सनसनी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। अलर्ट मिलते ही दक्षिण वन मंडल के डिप्टी रेंजर कुंवर प्रताप सिंह की अगुवाई में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू तो किया गया, लेकिन मक्का की घनी फसल के बीच छिपे मगरमच्छ को पकड़ना आसान नहीं था। वह बार-बार अपनी जगह बदलता रहा और हर बार पकड़ने की कोशिश पर खेत के अंदर भाग जाता। करीब दो घंटे तक चली मेहनत और ग्रामीणों की मदद से अंततः उसे रस्सियों से बांधकर काबू में किया गया।
रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ ने खुद को बचाने की कोशिश में हमला भी किया, लेकिन टीम ने सतर्कता से उसे पूरी तरह सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। इसके बाद मगरमच्छ को गांव के पास बह रही सुनार नदी में ले जाकर छोड़ दिया गया, जहां उसका प्राकृतिक आवास है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह के वन्यजीव नजर आएं तो घबराएं नहीं, तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके और किसी को नुकसान न पहुंचे।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।