सागर। जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के पथरियाहाट गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वृद्ध प्रमोद पांडे ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने पहले उनके पालतू कुत्ते की हत्या कर दी और फिर उनके घर से 13 बकरियां और 2 बकरे चोरी कर ले गए। इस घटना को लेकर पीड़ित गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई।
प्रमोद ने बताया कि उनका पूरा परिवार बकरियों पर ही निर्भर है और इन्हीं से घर का खर्च चलता है। उनके पास एक वफादार पालतू कुत्ता भी था, जो हमेशा बकरियों की रखवाली करता था। लेकिन बदमाशों ने सबसे पहले उसी कुत्ते को मौत के घाट उतारा, ताकि बकरियों की सुरक्षा टूट जाए। इसके बाद चोरों ने सारी बकरियां व बकरे उठा ले गए।
पीड़ित ने गांव के ही दीपक लोधी और उसके पांच साथियों पर चोरी का आरोप लगाया है। प्रमोद का कहना है कि इस घटना के सबूत उन्होंने पुलिस को सौंप दिए, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वह पहले भी एसपी, डीआईजी और आईजी तक अपनी फरियाद लेकर जा चुके हैं, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी।
थक-हारकर प्रमोद पांडे एक बार फिर एसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक गांव में खुलेआम ऐसे वारदात होते रहेंगे और गरीब परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराता रहेगा।