होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

फेक इंस्टाग्राम मैसेज ने उजाड़ दी खुशियों भरी शादी, बारात रद्द, दुल्हन ने की आत्महत्या की कोशिश

बारात पहुंचने से 18 घंटे ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

बारात पहुंचने से 18 घंटे पहले दूल्हे ने लगाया चरित्र हनन का आरोप दुल्हन पक्ष सदमे में, दहेज का सामान लौटाने की मांग

बिजनौर, उत्तर प्रदेश। बिजनौर जिले में एक फेक इंस्टाग्राम आईडी से भेजे गए आपत्तिजनक संदेशों ने एक तय शुदा शादी को विवादों में बदल दिया। बारात आने में सिर्फ 18 घंटे बचे थे, तभी दूल्हा पक्ष ने विवाह ठुकरा दिया और दुल्हन के चरित्र पर गंभीर आरोप लगा दिए। आरोपों से आहत होकर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया, हालांकि परिजनों ने समय पर रोक लिया।

नगीना के गांव इब्राहिमपुर निवासी फिरोज आलम, जो दिल्ली में कारोबार करते हैं, ने अपनी बेटी नाजिश का रिश्ता नगीना निवासी रियाजउद्दीन अंसारी के साथ तय किया था। मंगनी हो चुकी थी और दहेज के अधिकतर सामान दूल्हे के घर भेज दिए गए थे।

24 नवंबर को रियाजउद्दीन बारात लेकर नगीना के उस बैंक्वेट हॉल में पहुंचने वाले थे, जिसे फिरोज आलम ने बुक किया था। लेकिन शादी से एक दिन पहले दूल्हे के मोबाइल पर एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से दुल्हन के खिलाफ अभद्र मैसेज आए और बारात लाने पर धमकी भी दी गई।

23 नवंबर की रात दूल्हा पक्ष अचानक दुल्हन के घर पहुंचा और बताया कि उन्हें लड़की के बारे में संदिग्ध संदेश मिले हैं और शादी आगे बढ़ाना मुश्किल लग रहा है। दुल्हन के परिवार ने इन संदेशों को साजिश और फर्जी बताते हुए बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन तनाव बढ़ता गया। जब लड़के वालों ने और भी आरोप लगाए और बहस तेज हुई तो उन्होंने साफ तौर पर बारात लाने से इनकार कर दिया और वापस लौट गए। बारात रद्द होने की खबर मिलते ही दुल्हन के घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। जहां बैंक्वेट हॉल सजाया जा रहा था और भोजन की तैयारी चल रही थी, वहीं पलभर में सबकुछ थम गया। आरोपों से टूट चुकी नाजिश ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिजन समय रहते उसे बचा ले गए। लड़की की हालत लगातार गम में है जबकि परिवार भी सदमे में डूबा हुआ है।

अब दुल्हन पक्ष दहेज में भेजे गए सामान और पैसे की वापसी की मांग कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि लड़के वालों ने युवती की छवि खराब कर जानबूझकर शादी तोड़ी। फिलहाल पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन परिजन आगे कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं। उधर, शादी टूटने के बाद परिवार में चारों तरफ मायूसी पसरी हुई है। जिस घर में संगीत और शहनाई की तैयारी थी, वहां अब गहरा सन्नाटा है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!