सागर। तीन दिन पहले सागर से ड्यूटी के दौरान लापता हुआ बटालियन का आरक्षक आखिरकार लखनऊ में मिला। पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर शुक्रवार को परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था और मानसिक तनाव के कारण ड्यूटी छोड़कर भाग गया था।
ड्यूटी के बाद गायब हो गया था आरक्षक
जानकारी के अनुसार, आरक्षक वनवारी लाल शिवहरे मंगलवार को जेल ड्यूटी पूरी करने के बाद अचानक गायब हो गया था। उसके लापता होने से विभागीय अधिकारियों और परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की और तकनीकी साधनों की मदद से दूसरे मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंच गया है।
पुलिस टीम लखनऊ से लेकर आई सागर
पुलिस ने आरक्षक के रिश्तेदारों को साथ लेकर लखनऊ से उसे बरामद किया और भोपाल होते हुए सागर लाया। इस दौरान आरक्षक काफी घबराया हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह गुना भागने की फिराक में था, लेकिन समय रहते पकड़ लिया गया।
भागने का तरीका भी बताया
पुलिस की पूछताछ में आरक्षक ने कबूल किया कि ड्यूटी से भागते समय उसे डर था कि कहीं सीसीटीवी कैमरों या पुलिस की नजर में न आ जाए। इसी वजह से वह जेल के पीछे की ओर से भागा और तंग गलियों से होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। वहां से बस पकड़कर छतरपुर गया और फिर ट्रेन से लखनऊ पहुंच गया।
परिजनों को किया गया सुपुर्द
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से वापस लाते समय आरक्षक बहुत सहमा हुआ था और उसे अपनी गलती का भी एहसास था। कड़ी समझाइश और भरोसा दिलाने के बाद उसे शुक्रवार को परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया।