सागर : खाद संकट से जूझ रहे किसान, कृषि मंत्री की तलाश में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन
सागर। बीना में रबी सीजन के लिए खाद की भारी किल्लत झेल रहे किसानों का गुस्सा सोमवार को तहसील परिसर में फूट पड़ा। नाराज किसानों ने हाथों में “कृषि मंत्री को ढूंढो” लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि लगातार डीएपी और यूरिया की सप्लाई बाधित हो रही है, जबकि मसूर, चना और मटर जैसी रबी फसलें अब खाद की सबसे ज्यादा मांग कर रही हैं।
“खाद नहीं डली तो बर्बाद हो जाएगी फसल”
प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा। किसानों का कहना है कि वे पिछले डेढ़ महीने से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के संभागीय अध्यक्ष सीताराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में खाद की कमी, बाढ़ प्रभावितों की मदद और खेती से जुड़ी अन्य समस्याओं पर सवाल उठते रहे हैं। इसके बावजूद कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना अब तक न तो सामने आए हैं और न ही उन्होंने किसानों को कोई भरोसा दिलाया है। यही वजह है कि किसान उनके पोस्टर लेकर उनकी तलाश करने को मजबूर हो गए हैं।
ज्ञापन में रखी कई मांगें
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रबी सीजन के लिए क्षेत्र में 3500 टन डीएपी और 2200 टन यूरिया की आवश्यकता है। इसके अलावा किसानों ने मंडी परिसर में 10 टन क्षमता का धर्मकांटा लगाने और हम्माली शुल्क खत्म करने जैसी मांगें भी उठाईं।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
दोपहर करीब एक बजे बड़ी संख्या में किसान तहसील परिसर के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए। इस दौरान एसडीएम विजय डेहरिया पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कृषि अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी जुटाने का भरोसा दिलाया।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
प्रदर्शन में सीताराम ठाकुर, दशरथ अहिरवार, सत्यपाल पटेल समेत अनेक किसान मौजूद रहे। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय रहते खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।