सागर। जिले के मालथोन थाना क्षेत्र के ग्राम अंडेला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने मामूली घरेलू विवाद में अपनी ही 18 साल की बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह वारदात 11 जुलाई 2025 की शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर हुई, जिसने पूरे गांव को सकते में डाल दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती संध्या घोषी अपने पिता रामबहार घोषी से किसी घरेलू बात को लेकर उलझ गई थी। कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आरोपी ने कुल्हाड़ी उठाई और बेटी पर ताबड़तोड़ वार कर डाले। गंभीर हालत में पीड़िता ने किसी तरह खुद को संभालते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देश पर थाना मालथोन की टीम ने तुरंत एक्शन लिया। एसडीओपी खुरई और एएसपी डॉ. संजीव कुमार उइके के मार्गदर्शन में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
आरोपी को 12 जुलाई को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक यादव, चौकी प्रभारी धनेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक देवनारायण शुक्ला, प्रधान आरक्षक संजय राजपूत, आरक्षक स्वदेश, प्रमोद और राजेश शामिल रहे। जिला पुलिस ने साफ कहा है कि किसी भी तरह के घरेलू हिंसा या गंभीर अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है और इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई ही पुलिस की प्राथमिकता है। सागर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी पारिवारिक विवाद को हिंसा में न बदलने दें, और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस की मदद लें।