फिंगरप्रिंट ने खोली चोरी की गुत्थी: बीना में लोको पायलट के घर चोरी करने वाला चोर चार दिन में गिरफ्तार
सागर। बीना में पूर्वी रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी की गुत्थी जीआरपी ने महज चार दिन में सुलझा ली। पुलिस ने आरोपी को फिंगरप्रिंट की मदद से चिन्हित कर गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
मामला 29 अगस्त का है, जब लोको पायलट काजिम अली जफर ड्यूटी पर बाहर थे। उनकी पत्नी और बेटा भी लखनऊ चले गए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। जब परिवार लौटा तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा पड़ा है और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। जांच के दौरान पता चला कि घर से करीब 4 तोला सोने के कड़े, एक सोने की चेन, चार अंगूठियां, एक डायमंड अंगूठी और 20 हजार रुपये नकद गायब थे।
सूचना पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। घर से मिले फिंगरप्रिंट्स का मिलान पुराने रिकॉर्ड से किया गया तो वे 2022 में पकड़े गए एक आरोपी से मैच कर गए। इसी आधार पर पुलिस ने चोरी का मास्टरमाइंड कृष्णा लोधी (25), निवासी अशोक नगर की पहचान की और उसके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कृष्णा ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली, हालांकि चोरी गया सामान अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान चोरी का माल कब और कहां बेचा या छिपाया गया, इसकी जानकारी लेकर उसे बरामद करने की कोशिश की जाएगी।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।