खुरई (सागर)। रविवार देर रात खुरई देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ौला जागीर में एक भयानक अग्निकांड ने पूरे गांव को हिला डाला। घटना में एक मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया और करीब एक लाख रुपये से अधिक का सामान राख हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की मदद से आग को काफी मशक्कत के बाद काबू में लाया जा सका।
घर में रखा इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ बना हादसे की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गांव के निवासी और पेशे से इलेक्ट्रिशियन रामचरन चौरसिया के घर में हुआ। उनके घर में बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान और कबाड़ इकट्ठा किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते रात के समय अचानक आग लग गई। इलेक्ट्रॉनिक सामान तेजी से जलने लगा और कुछ ही पलों में पूरी घर को धुएँ और लपटों ने घेर लिया।
फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया कंट्रोल
आग लगने की भनक मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और खुद ही आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किए, लेकिन तब तक घर में रखा कीमती व जरूरी सामान पूरी तरह जल चुका था।लाखों रुपए का नुकसान, पुलिस जांच शुरूइस अग्निकांड में अनुमान के अनुसार करीब एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीणों ने शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।








