दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र से सोमवार देर रात एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, रशीद खान नामक युवक पर एक युवती से दुष्कर्म करने, उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप है।
परिजनों का कहना है कि रशीद लंबे समय से युवती पर धर्म परिवर्तन कर विवाह करने का दबाव डाल रहा था। जब युवती उसकी बातों में नहीं आई तो उसने पहले उसे ब्लैकमेल किया और फिर वीडियो वायरल कर उसकी बदनामी करने की कोशिश की।
मामले की शुरुआत तब हुई जब आरोपी ने युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म किया और इस दौरान उसके फोटो व वीडियो भी बना लिए। बताया जाता है कि लगभग डेढ़ साल पहले युवती की शादी हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसे लगातार परेशान करता रहा। जब युवती ने साफ इंकार कर दिया, तो उसने 31 अगस्त को वीडियो इंटरनेट पर डाल दिए।
वायरल वीडियो की जानकारी लगते ही युवती ने सबसे पहले अपने पति को पूरी बात बताई और फिर परिजनों के साथ दमोह पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उसकी तलाश जारी है।