खुरई में मजदूर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कारणों की जांच में जुटी
खुरई (सागर, मध्य प्रदेश)। खुरई शहरी थाना क्षेत्र के अब्दुल हमीद वार्ड में शनिवार दोपहर एक मजदूर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रामकेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया और परिजन गहरे सदमे में हैं।
मजदूरी कर चलता था घर
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रामकेश विश्वकर्मा अपने पिता हरिशंकर विश्वकर्मा के परिवार से अलग रहते थे। वे खुरई के कारखानों में मजदूरी करके जीवनयापन करते थे। मेहनतकश और साधारण जीवन बिताने वाले रामकेश ने शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर में फांसी लगा ली।
घटना का पता चलते ही मचा हड़कंप
जब तक परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिली, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घबराए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही खुरई शहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया।
आत्महत्या की वजह अब तक अज्ञात
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रामकेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जांच में कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के आधार पर ही आगे की दिशा तय होगी।
जांच में जुटी पुलिस
खुरई शहरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक की व्यक्तिगत परिस्थितियों और हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है। परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।