MP : भाजपा नेता के परिवार के होटल ‘रामी तरंग’ पर आयकर विभाग का छापा, सुबह से देर शाम तक दस्तावेजों की जांच कनाड़िया रोड चौराहा स्थित होटल में महाराष्ट्र से आई टीम की कार्रवाई; रामी इंटरनेशनल समूह पर कर चोरी की आशंका, जांच के दौरान अधिकारियों ने नेता के घर भी पहुंचकर पूछताछ की।
इंदौर | आयकर विभाग ने भाजपा नेता के परिवार द्वारा संचालित होटल रामी तरंग पर बुधवार सुबह व्यापक जांच कार्रवाई शुरू की, जो देर रात तक जारी रही। यह होटल शहर के कनाड़िया रोड चौराहा क्षेत्र में स्थित है और इसका संचालन भाजपा नेता के परिवार की ओर से किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम महाराष्ट्र से इंदौर पहुंची और सुबह से ही होटल परिसर को जांच के लिए अपने नियंत्रण में ले लिया। कार्रवाई के दौरान कुछ अधिकारी होटल संचालन से जुड़े दस्तावेजों के साथ-साथ संबंधित भाजपा नेता के घर भी पहुंचे और पूछताछ की।
रामी इंटरनेशनल समूह पर जांच की नजर
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग रामी इंटरनेशनल समूह के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रहा है। इस समूह पर कर चोरी के संदेह में देश के अन्य शहरों में भी कार्रवाई चल रही है।
इंदौर में बीते महीनों में खुला होटल रामी तरंग रामी समूह के नाम से ही संचालित किया जा रहा है। इस होटल की जिम्मेदारी झंवरलाल कुमावत संभाल रहे हैं, जो भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे नानूराम कुमावत के छोटे भाई हैं। इससे पहले भी शहर में बने एक होटल ने रामी ग्रुप के साथ करार कर उनकी फ्रेंचाइज़ी ली थी।
कागजात, लेन-देन रिकॉर्ड व कंप्यूटर सिस्टम की जांच
छापे के दौरान टीम ने होटल के वित्तीय दस्तावेज,अकाउंट बुक्स,लेन-देन रिकॉर्ड,डिजिटल डेटा और बैकअप
सभी की गहराई से जांच की। होटल के कर्मचारियों से भी जांच प्रक्रिया के दौरान पूछताछ की गई।
परिवार का कोई रोल नहीं नानूराम कुमावत
कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता नानूराम कुमावत ने कहा कि रामी समूह पर देशभर में जांच चल रही है, इसलिए विभाग की टीम इंदौर भी पहुंची है।
उन्होंने स्पष्ट किया होटल को लेकर सामान्य पूछताछ हुई है। आयकर की कार्रवाई में मेरी या मेरे परिवार की व्यक्तिगत भूमिका नहीं है।








