होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

कटनी बनेगा ‘कनकपुरी’, CM ने कहा – अब सोने की नगरी के नाम से होगी पहचान

कटनी बनेगा ‘कनकपुरी’, CM ने ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

कटनी बनेगा ‘कनकपुरी’, CM ने कहा – अब सोने की नगरी के नाम से होगी पहचान

कटनी (MP News): मध्यप्रदेश का कटनी जिला अब विकास और औद्योगिक निवेश का नया केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है। माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए जिले में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश सुनिश्चित हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे प्रदेश की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस निवेश से न केवल उद्योगों को मजबूती मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार की नई राहें भी खुलेंगी।

सीएम यादव कटनी जिले के बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह में संबोधित कर रहे थे।

234 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कटनी जिले को 234 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का तोहफ़ा दिया। इसके साथ ही 127 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि कटनी की धरती कोयला, लाइमस्टोन और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों से समृद्ध है और अब यहां सोने के भंडार की संभावना भी जताई जा रही है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा जैसे पन्ना हीरों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है, वैसे ही आने वाले वर्षों में कटनी को ‘सोने की नगरी’ के रूप में पहचाना जाएगा। यही कारण है कि इसे ‘कनकपुरी’ नाम देने की दिशा में काम किया जा रहा है।”

किसानों को मिलेगी राहत

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने जिले की सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और पुराने जलाशयों की मरम्मत की घोषणा भी की। उनका कहना था कि इन योजनाओं से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी उत्पादन क्षमता में बड़ा सुधार होगा।

पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखी

मुख्यमंत्री ने हाल ही में भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’ देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अतीत से वर्तमान तक की प्रेरणादायी यात्रा को दर्शाती है।

यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज हुई है और फिलहाल प्रदेश के पाँच शहरों – बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन – में नि:शुल्क दिखाई जा रही है।

जबलपुर में शहीदों को नमन

कटनी प्रवास के बाद सीएम मोहन यादव जबलपुर पहुँचे, जहां उन्होंने अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा – “जब भी स्वदेशी की बात होगी, तब विदेशियों की क्रूरता याद आएगी। छोटे व्यापारियों को लाभ पहुंचाकर ही आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा।”

स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन

सीएम ने जबलपुर के कन्वेंशन सेंटर में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की ‘लखपति दीदीयों’ द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर कुल्हड़ में चाय पीकर ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। इसके अलावा, सेवा पखवाड़े के अंतर्गत उन्होंने रानी दुर्गावती चिकित्सालय में श्रमदान कर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और झाड़ू लगाई।

कटनी का भविष्य ‘कनकपुरी’ की ओर

सरकार की इस घोषणा ने जिले के विकास की नई तस्वीर पेश की है। कोयला और लाइमस्टोन जैसे खनिजों से समृद्ध कटनी अब सोने की खोज की संभावनाओं के चलते और भी महत्वपूर्ण हो गया है। अगर यह संभावना हकीकत में बदलती है तो कटनी आने वाले वर्षों में देश की आर्थिक और औद्योगिक शक्ति का अहम हिस्सा बन सकता है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!