सागर। जिले के गढ़ाकोटा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुनार नदी पर बने बड़े पुल से महज 17 वर्षीय किशोर ने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय एक बाइक सवार पुल पर पहुंचा। उसने अपनी मोटरसाइकिल वहीं खड़ी की और अचानक नदी में छलांग लगा दी। घटना इतनी तेजी से घटी कि आसपास मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा अधिक होने की वजह से रातभर किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका।
जांच के दौरान पुलिस ने पुल पर खड़ी बाइक का नंबर ट्रेस किया। इसके आधार पर युवक की पहचान की गई। बाइक से मिले मोबाइल नंबर से जब परिजनों से संपर्क किया गया तो वे तुरंत गढ़ाकोटा पहुंचे। परिजनों ने युवक की पहचान राजेश पुत्र दामोदर कुशवाहा (उम्र 17 वर्ष, निवासी बाछलोन) के रूप में की।
मंगलवार सुबह सागर से एसडीआरएफ की विशेष टीम बुलाई गई। टीम ने सुनार नदी में सर्चिंग अभियान चलाया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किशोर ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।