सागर : 28 नवंबर को चंद्रापुर क्षेत्र में हुए लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दिया गया कथित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा, बयान पर चर्चाएँ तेज प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी नहीं।
सागर। मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से circulating है, जिसमें वे मतदाता सूची अपडेट को लेकर तीखी चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मंत्री मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहते सुने जा रहे हैं कि गांवों में मतदाता सूची जोड़ने का अभियान जारी है, इसलिए हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका नाम सूची में शामिल हो।
वीडियो में मंत्री राजपूत यह कहते दिखाई देते हैं। अगर नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ोगे तो राशन-पानी, आधार कार्ड सहित अन्य सरकारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। इसलिए एक दिन का समय निकालकर नाम जुड़वाना जरूरी है।
उन्होंने आगे यह भी उल्लेख किया कि जब जेरई गांव की मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ा जा रहा था, तब वे स्वयं कार्यालय पहुंचकर दस्तावेज जमा करने और हस्ताक्षर करने गए थे।
सूत्रों के अनुसार यह वीडियो 28 नवंबर का है, जब मंत्री राजपूत चंद्रापुर और आसपास के इलाकों में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि वायरल वीडियो उसी मौके पर दिए गए मंचीय संबोधन का हिस्सा है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर विभिन्न चर्चाएँ और प्रतिक्रियाएँ शुरू हो गई हैं। हालांकि, अब तक प्रशासनिक स्तर पर इस बयान पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है और न ही संबंधित विभाग की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।
घटना के बाद यह वीडियो राजनीतिक गलियारे और जनता दोनों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है।








