छतरपुर। आस्था का बड़ा केंद्र माने जाने वाले बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने गुरु पूर्णिमा से पहले माहौल गमगीन कर दिया। यहां गढ़ा गांव स्थित एक धर्मशाला की दीवार अचानक ढह गई, मलबे में दबकर मिर्जापुर से आई एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर धाम में भारी भीड़ जुटनी थी। देशभर से भक्त यहां जुट रहे हैं। इसी भीड़ को देखते हुए बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस बार घर से ही पूजा करें, धाम न आएं, ताकि कोई अनहोनी न हो।
दीवार गिरते ही मची चीख-पुकार
हादसा देर रात का है। मिर्जापुर और आसपास के श्रद्धालु गढ़ा गांव में एक होम स्टे में ठहरे थे। घायलों ने बताया कि जिस धर्मशाला में रुके थे, वहां पतली दीवार खड़ी थी — न कोई मजबूत निर्माण, न कोई सुरक्षा इंतजाम। 100 रुपये में गद्दा लेकर लोग सो रहे थे कि रात के अंधेरे में अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। जब तक कोई संभल पाता, लोग मलबे में दब चुके थे।
मौके पर अफसर और पुलिस जुटी
दीवार गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। घायलों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। राजनगर के एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई है, बाकी घायलों का इलाज जारी है।
कौन-कौन घायल हुआ ?
घायलों में कई बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं —
मुंशीलाल कश्यप (72) पुत्र नाथू लाल, थाना पिलट, उत्तर प्रदेश
पूनम देवी कहार (35) पत्नी नमोहर प्रसाद, ग्राम जोगवा, थाना अदलहट, मिर्जापुर
वीणा देवी कश्यप (50) पत्नी सुरेश, सुजानपुर, थाना रोजा, बरेली
मंजू देवी (40) पत्नी ओंकार, नारायणपुर, थाना अदलहट, मिर्जापुर
प्रिया कुमारी (17) पुत्री नमोहर प्रसाद, नारायणपुर, मिर्जापुर
अंशिका कुमारी पुत्री राजू, नारायणपुर, मिर्जापुर
कौशल सैनी, रुड़की, थाना गंगानहर, हरिद्वार, उत्तराखंड
गुलाबचंद साहू, जगत बनर्जी घाट, हावड़ा, पश्चिम बंगाल
धनेश्वरी साहू, बनर्जी घाट, हावड़ा, पश्चिम बंगाल
गुरु पूर्णिमा पर अपील: घर से ही करें पूजा
हादसे के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से खास गुजारिश की है कि वे बागेश्वर धाम की ओर न आएं और अपने घरों में ही गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाएं। भारी बारिश और भीड़ के चलते यहां अव्यवस्थाओं की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी, ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।