रहली क्षेत्र में चार आरोपियों पर मामला दर्ज, गेहूं लेने के बाद नहीं लौटाए पैसे
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में किसानों से अनाज खरीदने के नाम पर बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। करीब 80 से अधिक किसानों का गेहूं लेकर चार लोगों ने न तो भुगतान किया और न ही उपज वापस लौटाई। इससे गांव के किसानों में भारी आक्रोश है।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खेल
जानकारी के अनुसार, ग्राम जूना निवासी किसान नंदकिशोर पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 25 मई की शाम गांव के ही रूपनारायण चढ़ार, कुंदनलाल चढ़ार, प्रताप चढ़ार और काशीराम चढ़ार उनके खेत पर पहुंचे। इन लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे उनका गेहूं अच्छे दामों में बिकवा देंगे। इसी बहाने चारों आरोपी कुल 81 क्विंटल गेहूं ले गए, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 2 हजार 500 रुपये बताई गई है।
किसान नंदकिशोर के अनुसार, आरोपियों ने आश्वासन दिया था कि 29 मई को पूरी रकम चुका दी जाएगी। लेकिन जब वह तय तारीख को पैसा लेने पहुंचे तो आरोपी रूपनारायण ने बाद में भुगतान करने की बात कहकर टाल दिया। इसके बाद भी कई बार संपर्क करने पर उन्हें न तो पैसे मिले और न ही गेहूं वापस।
कई किसानों से की ठगी
नंदकिशोर ने पुलिस को बताया कि बाद में गांव में चर्चा हुई कि यही आरोपी अन्य किसानों से भी इसी तरह अनाज ले गए हैं। उदयभान कुर्मी, आशीष जारोलिया, रामकृपाल कुर्मी और नंदकिशोर कुर्मी समेत दर्जनों किसानों ने अपने गेहूं इन लोगों को सौंपा था। लेकिन सभी को भुगतान करने के बजाय आरोपी गाली-गलौज और धमकी देने लगे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
किसानों की शिकायत पर रहली थाना पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए रूपनारायण पिता कुंदनलाल चढ़ार, प्रताप पिता कुंदनलाल चढ़ार, काशीराम चढ़ार और कुंदनलाल पिता खुमान चढ़ार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
किसानों में रोष
इस घटना से गांव के किसान बेहद आहत और गुस्से में हैं। किसानों का कहना है कि मेहनत की उपज को बेचने का भरोसा दिलाकर उनसे लाखों का गेहूं हड़प लेना सीधा-सीधा धोखाधड़ी है। वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई और जल्द से जल्द अपने पैसे दिलाने की मांग कर रहे हैं।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।