MP sagar news ( सागर ) शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल तीन बत्ती हनुमान मंदिर के पास बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। मंदिर परिसर में स्थित वर्षों पुराना पीपल का पेड़ अचानक कहर बनकर टूटा। दोपहर करीब 2 बजे इसकी एक भारी-भरकम सूखी डाल अचानक नीचे गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां कोई श्रद्धालु या राहगीर मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
यह इलाका सागर शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है, जहां हर रोज सैकड़ों लोग मंदिर दर्शन के लिए आते हैं और आसपास की दुकानों में भीड़ लगी रहती है। पेड़ की डाल गिरने से न सिर्फ मंदिर के सामने की दुकान का एक पिलर टूट गया, बल्कि वहां से गुजर रही विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सिंटू कटारे ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि यह पेड़ काफी पुराना है और इसकी डाल काफी समय से सूखी थी। “हमने हनुमान जयंती के समय भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर समय रहते ध्यान दिया जाता तो आज यह स्थिति नहीं बनती,” कटारे ने कहा।
उन्होंने आगे बताया कि घटना के तुरंत बाद निगम और बिजली विभाग को सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस तरह के पुराने और जर्जर पेड़ों की समय-समय पर जांच हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।