होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

शाहाबाद शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित हुए श्री विलफ्रेड हेनरी

शाहाबाद शिक्षक सम्मान 2025 से ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

शाहाबाद शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित हुए श्री विलफ्रेड हेनरी

बक्सर के डुमरांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में श्री विल्फ्रेड हेनरी, विज्ञान शिक्षक, पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय मनेर पटना को आज 28 दिसंबर 2025 को राजकीय शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित होने एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, राजनीति,एवं बौद्धिक जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथियों में डायट प्राचार्य विवेक मौर्य, प्रोफेसर डॉ राजू मोची, नगर परिषद सभापति विकास ठाकुर, डायट व्याख्याता नवीन कुमार, इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का आयोजन स्थल नगर परिषद गेस्ट हाउस सभा घर ,डुमरांव था। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के 38 जिले से आए शिक्षक शिक्षिकाएं, काफी संख्या में छात्र-छात्राएं ,अभिभावकगण , अनेक मीडिया कर्मी एवं डुमरांव और बक्सर के गन्य मान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत 11:00 बजे दीप प्रज्वलित कर की गई उसके बाद स्वागत गान गया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना kका उत्कृष्ट गायन श्री विल्फ्रेड हेनरी ने गाकर सभी मुख्य अतिथियों एवं आमंत्रित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। पूरा सभागार उनके गायकी सुनकर तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सबो ने उनकी गायकी की खूब प्रशंसा की। तत्पश्चात सर्वप्रथम शिक्षक सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा श्री विल्फ्रेड हेनरी को प्रदान की गई। आमंत्रित वक्ताओं ने k–संस्कार संस्कृति एवं भावनाओं –विषय पर अपनी-आप की ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विकास फैमिली क्लब एवं एक्टिव टीचर्स एंड स्टूडेंट ग्रुप डुमराव बक्सर के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं निदेशक श्री kमनोज मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया। आयोजकों का कहना है कि शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखकर उसे संस्कार, संस्कृति और भावनाओं से जोड़ना ही इस आयोजन का मूल उद्देश्य
है ताकि समाज का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर श्री विल्फ्रेड हेनरी अत्यंत खुश दिखे एवं उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ मेरी उपलब्धि नहीं बल्कि मेरे विद्यालय,मेरे समस्त विद्यार्थी एवं हमारे सहकर्मी शिक्षकगण तथा शिक्षा जगत से जुड़े तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं की उपलब्धि है। इस सम्मान से मेरी ऊर्जा दुगनी हो गई है और मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं अपने पूरे तन मन धन से आगे भी छात्र-छात्राओं को अपनी उत्कृष्ट शिक्षण सेवा प्रदान करता रहूंगा ताकि वे बिहार राज्य का नाम भारत और विश्व के पटल पर सर्वोच्च शिखर पर रख सके। श्री विल्फ्रेड हेनरी के इस सम्मान पर उन्हें बधाई देने वालों में उनके प्राचार्य डॉ राम रतन प्रसाद, उनके विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं पटना जिले के अनेक गन्य मान्य व्यक्ति एवं उनके शुभचिंतक मित्र एवं छात्र-छात्राएं थे।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!