सागर। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने और विद्यालयों में अनुशासन कायम रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर (अनुविभाग बीना) के निरीक्षण के दौरान मिली गंभीर अनियमितताओं पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार गुरहा और दो शिक्षकों सुदर्शन राय एवं राधा राय को निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीना द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि निरीक्षण के समय स्कूल के शिक्षक सुदर्शन राय और राधा राय अनुपस्थित पाए गए। वहीं प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार गुरहा संस्था पर नियंत्रण रखने में पूरी तरह असफल साबित हुए। स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पूर्व में बीआरसीसी और उनकी टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में भी विद्यालय बंद मिला था। इस पर ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिकायत की थी कि विद्यालय कभी समय पर नहीं खुलता और अक्सर समय से पहले ही बंद कर दिया जाता है। बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई नहीं कराई जाती, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है।
इन्हीं गंभीर शिकायतों और प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में यदि अन्य शिक्षकों द्वारा भी इस तरह की लापरवाही की जाती है, तो उनके विरुद्ध भी सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।