होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

किचन से 61 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

किचन से 61 लीटर अवैध ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

किचन से 61 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

खुरई। पुलिस ने शहरी क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अब्दुल हमीद वार्ड से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजा अहिरवार (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो किराए के मकान में लंबे समय से अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था।

स्थानीय शिकायतों के बाद छापा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके के लोगों से लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर रविवार को थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी के नेतृत्व में पुलिस दल ने किराए के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को किचन से भारी मात्रा में शराब मिली।

बरामद शराब की कीमत 43 हजार रुपये

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने किचन में 61 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर की कई बोतलें छिपा रखी थीं। जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 43 हजार रुपये आंकी गई है।

आरोपी भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी राजा अहिरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और उसे स्थानीय लोगों ने कई बार पहचान लिया था।

अवैध शराब के खिलाफ अभियान

थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में सहयोग करते हुए तुरंत सूचना दें, ताकि इस तरह के कारोबार को खत्म किया जा सके।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!