किचन से 61 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
खुरई। पुलिस ने शहरी क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अब्दुल हमीद वार्ड से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजा अहिरवार (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो किराए के मकान में लंबे समय से अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था।
स्थानीय शिकायतों के बाद छापा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके के लोगों से लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर रविवार को थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी के नेतृत्व में पुलिस दल ने किराए के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को किचन से भारी मात्रा में शराब मिली।
बरामद शराब की कीमत 43 हजार रुपये
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने किचन में 61 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर की कई बोतलें छिपा रखी थीं। जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 43 हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपी भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपी राजा अहिरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और उसे स्थानीय लोगों ने कई बार पहचान लिया था।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान
थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में सहयोग करते हुए तुरंत सूचना दें, ताकि इस तरह के कारोबार को खत्म किया जा सके।