राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रतनगढ़ इलाके के भानुदा गांव के पास भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में पायलट की जान चली गई, जिसकी पुष्टि होते ही पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
जैसे ही गांव के लोगों ने आसमान से जोरदार धमाके की आवाज सुनी, सब घबराकर खेतों की ओर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज धमाके के तुरंत बाद खेतों में आग की लपटें उठने लगीं और काले धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया। गांव वालों ने बिना देर किए पुलिस को खबर दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे की तलाशी के दौरान पायलट का शव बरामद कर लिया गया है। हालांकि हादसे के कारणों को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। रक्षा विभाग के सूत्रों ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत जांच की जा रही है।
इसी बीच, हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि विमान धधकती आग की लपटों में घिरा हुआ है और घटनास्थल से घना धुआं उठ रहा है। दुर्घटना के बाद विमान के टुकड़े खेतों में दूर-दूर तक बिखर गए हैं। हादसे की खबर सुनते ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
फिलहाल प्रशासन ने इलाके को घेर लिया है और मलबा हटाने तथा जांच की प्रक्रिया जारी है। रक्षा विभाग की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है ताकि हादसे की वजहों का पता लगाया जा सके।