होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

अजीबोगरीब मामला: शख्स के पेट से निकले 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन

अजीबोगरीब मामला : नशे की लत ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

अजीबोगरीब मामला : नशे की लत से परेशान परिजन ने छोड़ा नशा मुक्ति केंद्र, गुस्से में खाई धातु की वस्तुएं

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने डॉक्टरों और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। यहां 40 वर्षीय सचिन नामक व्यक्ति के पेट से ऑपरेशन के दौरान 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन निकाले गए। इस विचित्र घटना ने हर किसी को चौंका दिया है।

पेट दर्द से खुला राज

सचिन बुलंदशहर का रहने वाला है और लंबे समय से नशे का आदी बताया जाता है। घरवालों के बार-बार समझाने के बावजूद जब उसकी लत नहीं छूटी तो परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इस बात से नाराज होकर सचिन ने वहां स्टील के चम्मच, टूथब्रश और पेन निगलने शुरू कर दिए। कुछ दिनों बाद जब उसके पेट में असहनीय दर्द हुआ तो परिजन उसे हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टर भी रह गए हैरान

अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने जब मरीज की जांच की तो एक्स-रे रिपोर्ट देखकर वे भी दंग रह गए। रिपोर्ट में सचिन के पेट के अंदर भारी मात्रा में मेटैलिक वस्तुएं दिखाई दीं। इसके बाद तुरंत डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई और मरीज का ऑपरेशन किया गया। कई घंटों तक चले इस जटिल सर्जरी के बाद सचिन के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकाले गए।

डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि इस तरह का व्यवहार अक्सर उन मरीजों में देखा जाता है जिन्हें मानसिक या मनोवैज्ञानिक समस्याएं होती हैं। नशे की लत और मानसिक अस्थिरता के कारण मरीज खुद को नुकसान पहुंचाने वाली हरकतें करने लगते हैं। सचिन के मामले में भी ऐसा ही देखा गया। हालांकि ऑपरेशन सफल रहा और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

सचिन के परिवार का कहना है कि वे उसकी आदतों से काफी परेशान थे। नशा मुक्ति केंद्र भेजने के बावजूद सचिन ने खुद को और ज्यादा खतरे में डाल लिया। हालांकि अब ऑपरेशन के बाद परिवार को राहत मिली है कि वह खतरे से बाहर है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!