सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर डॉ. संजीव उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बण्डा प्रदीप बाल्मिक के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 26/11/2025 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर बण्डा पुलिस द्वारा पठार मोहल्ला स्थित आरोपी टिंकू उर्फ राजबहादुर लोधी के निर्माणाधीन मकान में दबिश दी गई, जहां तलघर में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी हुई पाई गई।
कार्यवाही के दौरान विधिवत जप्त की गई, गोवा व्हिस्की – 36 पेटी, कुल मात्रा – 326 लीटर, कुल मूल्य – लगभग ₹2,30,400/-
उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है एवं अभियान लगातार प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। सागर पुलिस द्वारा अवैध मदिरा व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।








