परिवार की नाराज़गी के चलते प्रेमी की हत्या, पर युवती बोली मेरे लिए वही पति है, जिंदगी भर उसी के घर में रहूंगी पिता और भाइयों समेत आरोपियों की गिरफ्तारी
महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने प्यार और रिश्तों की परिभाषा को हिला दिया। परिवार के विरोध के चलते प्रेमी की हत्या के बाद भी 21 वर्षीय युवती ने अपने प्रेम को नहीं छोड़ा और अंतिम संस्कार से पहले मृत प्रेमी के शव से विवाह कर लिया।
यह घटना आंचल (21) और सक्षम ताते (20) की प्रेम कहानी से जुड़ी है। सक्षम की दोस्ती आंचल के भाइयों से थी, उसी दौरान उसका घर आना-जाना शुरू हुआ। तीन वर्षों तक दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और रिश्ता आगे बढ़ा। लेकिन सक्षम दूसरी जाति से होने की वजह से परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था।
प्रेम पर अड़ी रही लड़की, हिंसा पर उतरा परिवार
परिवार की नाराज़गी और धमकियों के बावजूद आंचल अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही। जैसे ही पिता और भाइयों को जानकारी मिली कि वह सक्षम से शादी करने वाली है, वे गुस्से में आगबबूला हो गए। आंचल के परिजनों ने सक्षम को बेरहमी से पीटा और उसे गोली मारकर और सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।
अंतिम संस्कार से पहले शव से शादी
सक्षम की मौत की खबर मिलते ही आंचल उसके घर पहुंच गई। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी आंचल ने परंपराओं के अनुसार सक्षम के शव पर हल्दी लगाई और अपने माथे पर सिंदूर भरकर शादी की रस्में पूरी कर लीं। इस दौरान वह रोते हुए बोली लो, अब शादी हो गई… अब मैं हमेशा इसी घर में उसकी पत्नी बनकर रहूंगी।
हमारा प्यार जीत गया, पिता और भाई हार गए
आंचल का कहना है कि, सक्षम चला गया, लेकिन हमारा प्यार नहीं मरा। मेरे पिता और भाई हार गए। उन्होंने उसे मारा, लेकिन प्यार को खत्म नहीं कर पाए।
युवती ने सक्षम के हत्यारों के लिए सख्त सज़ा की मांग भी की है।
पुलिस के अनुसार, हत्या के मामले में आंचल के पिता गजानन ममिदवार और उसके भाई हिमेश और साहिल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
यह घटना नांदेड़ में सामाजिक विरोध, जातिगत दीवारों और रिश्तों के प्रति जुनून के बीच पैदा हुई त्रासदी को उजागर करती है जहाँ एक युवती अपने प्रेमी की मौत के बाद भी अपने फैसले और अपने रिश्ते पर अडिग रही।








