सागर : मंडी के पास दिनदहाड़े लूट, मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंक 15 लाख से भरा बैग छीना
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर अपराधियों ने बेखौफ होकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कृषि उपज मंडी के पास गल्ला व्यापारी के मुनीम पर हमला कर बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया। वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि लोगों की सतर्कता से एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार मंडी स्थित पंकज ट्रेडर्स के संचालक पंकज केशरवानी के मुनीम सुधीर दीक्षित बैंक से रुपये निकालकर बैग में रखकर मंडी लौट रहे थे। इसी दौरान मंडी से कुछ दूरी पर बाइक और ऑटो सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने मुनीम की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और डंडे से हमला कर रुपयों से भरा बैग छीनकर भागने लगे। बैग में 15 लाख रुपये से अधिक होने की बात कही जा रही है।
घटना को देख आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और एक आरोपी को बाइक समेत धर दबोचा, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलते ही मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुनीम को प्राथमिक उपचार दिलाया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि उसके फरार साथियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बाइक, ऑटो और कुछ नकदी भी बरामद की है।
वारदात के विरोध में चक्काजाम
लूट की घटना सामने आते ही मंडी परिसर में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने सागर-खुरई रोड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर मोतीनगर, कैंट और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम खुलवाया। व्यापारी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।वही दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।








