खुरई। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार काउंसिल के अनुभवी सदस्य दिनेश श्रीवास्तव (75) का शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बीना रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके निधन से खुरई के अधिवक्ता समुदाय में गहरा शोक छा गया है।
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे
घटना शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे बीना शहर के रजवांस रोड स्थित रेलवे गेट के पास हुई। बताया गया कि वरिष्ठ वकील दिनेश श्रीवास्तव अपने मित्र एवं साथी अधिवक्ता ओमप्रकाश श्रीवास्तव की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने बीना पहुंचे थे। इसी दौरान, जब वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी एक तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की गंभीरता इतनी थी कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव सिविल अस्पताल खुरई भेजा गया
घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बीना थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने सिविल अस्पताल खुरई भेजा, जहां मेडिकल जांच और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।मृतक अधिवक्ता दिनेश श्रीवास्तव, पिता नारायण प्रसाद श्रीवास्तव, खुरई में शहनाई गार्डन के सामने निवास करते थे। वे अपने सौम्य व्यवहार, अनुशासनप्रियता और न्यायिक ज्ञान के लिए स्थानीय न्यायिक समुदाय में अत्यंत सम्मानित माने जाते थे।
साथी वकीलों में शोक की लहर
खुरई बार एसोसिएशन के सदस्यों ने वरिष्ठ अधिवक्ता की मृत्यु को अपूरणीय क्षति बताया। उनका कहना है कि दिनेश श्रीवास्तव न केवल एक उत्कृष्ट कानूनी सलाहकार थे, बल्कि सभी के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे। वे बीते कई दशकों से अधिवक्ता संघ की गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे थे और युवा वकीलों को हमेशा प्रोत्साहित करते थे।अधिवक्ता संघ की आपात बैठक में सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की कामना की।








