सागर : भूसे के ढेर में छिपा मिला 6 फीट का अजगर, सानौधा में फिर मचा हड़कंप
सागर। उत्तर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सानौधा थाना क्षेत्र में स्थित एक पेपर मिल परिसर के पास एक बार फिर अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। खास बात यह रही कि इसी स्थान से 10 दिन पहले भी एक अजगर का रेस्क्यू किया जा चुका है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे भूसे के ढेर में छिपा करीब 6 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को मौके पर बुलाया। अकील बाबा अपने बेटे असद के साथ मौक़े पर पहुंचे और काफी सावधानी के साथ अजगर का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने बताया कि अजगर लगभग 6 फीट लंबा था और भूसे के ढेर में छिपकर बैठा हुआ था। उन्होंने पूरी सतर्कता बरतते हुए अजगर को सुरक्षित पकड़ा। रेस्क्यू के बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अजगर को सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।अकील बाबा ने आशंका जताई कि पेपर मिल परिसर और आसपास का क्षेत्र अपेक्षाकृत शांत होने और भोजन की उपलब्धता के कारण अजगर जैसे सांपों के लिए अनुकूल हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग या सर्प विशेषज्ञ को सूचना दें।








