होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर कलेक्टर ने समय सीमा बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

सागर कलेक्टर ने समय सीमा ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर कलेक्टर ने समय सीमा बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

सागर (मध्य प्रदेश)। जिले में शासकीय कार्यों की समीक्षा और निगरानी को लेकर हर सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर संदीप जीआर ने सख्ती दिखाई है। कलेक्टर ने बिना पूर्व सूचना बैठक में गैरहाजिर रहने वाले सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि शासन कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अनुपस्थिति पर कलेक्टर की सख्ती

सूत्रों के अनुसार, पिछले सोमवार को हुई समय सीमा बैठक में कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इन अधिकारियों ने अपनी अनुपस्थिति के लिए न तो पूर्व में सूचना दी और न ही कोई ठोस कारण बताया। इस रवैये से नाराज कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित जवाब प्रस्तुत करें। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इन अधिकारियों को मिला कारण बताओ नोटिस

जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • निगमायुक्त राजकुमार खत्री

  • उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग राजेश त्रिपाठी

  • ईई, पीडब्ल्यूडी साहित्य तिवारी

  • टीएनसीपी अपूर्वा गंगरेडे

  • डीसी होमगार्ड ललित कुमार उदय

  • सीईओ, जनपद पंचायत देवरी मनीषा चतुर्वेदी

  • परियोजना अधिकारी, हनौता सौरभ त्रिवेदी

  • नवीन मल्होत्रा

  • राजेश कुमार लिमजे

  • तहसीलदार, सागर ग्रामीण राहुल गौड़

  • अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सागर अदिति यादव

  • अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीना विजय कुमार डेहरिया

  • कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अशोक मुखाती

  • सीएमएचओ ममता तिमोरी

समय सीमा बैठक का महत्व

सागर जिले में हर सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक का उद्देश्य शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मामलों की समय पर समीक्षा करना होता है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। कलेक्टर संदीप जीआर लगातार अधिकारियों को समय पर बैठक में उपस्थित रहने और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित करते रहे हैं।

कलेक्टर का संदेश

कलेक्टर ने साफ कहा कि जिले के विकास कार्यों और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सभी अधिकारियों का समय पर उपस्थित रहना आवश्यक है। ऐसे में बिना सूचना अनुपस्थित रहना शासन के प्रति लापरवाही और गैरजिम्मेदारी को दर्शाता है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!