सागर। शाहगढ़ के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित खेत में बने एक मकान में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आश्चर्य की बात यह रही कि जब पूरा परिवार घर में मौजूद था और आंगन व अलग-अलग कमरों में सोया हुआ था, उसी दौरान चोर बेखौफ होकर घर में घुसे और हजारों का सामान समेट ले गए।
जानकारी के मुताबिक, चोर घर के मुख्य गेट को खोलकर आसानी से अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने कपड़ों से भरी एक बड़ी पेटी में रखे मंगलसूत्र, करधोनी, पायल और अन्य जेवरात निकाल लिए। इसके अलावा एक छोटी पेटी को बाहर ले जाकर उसका ताला तोड़ा और उसमें रखी करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
सुबह जब घर के सदस्य जागे और कमरे के अंदर गए तो अलमारी व पेटियां टूटी पड़ी थीं और सारा सामान बिखरा हुआ था। परिवार को तुरंत समझ में आ गया कि रात में चोरी हो चुकी है। यह नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।
पीड़ित दीपेश पटेल ने बताया कि रविवार की रात गर्मी के कारण उनके पिता आंगन में सोए हुए थे, जबकि बाकी सदस्य अलग-अलग कमरों में थे। रात के एक बजे वे लोग कमरे में सोने चले गए थे, और तभी किसी समय चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सागर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चोरों के जूते व पैरों के निशान समेत अन्य साक्ष्य जुटाए। शाहगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
बताया जा रहा है कि नगर में बीते सात दिनों के भीतर यह तीसरी बड़ी चोरी है। लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने रात के समय गश्त तेज करने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग प्रशासन से की है।