Sagar : देवरी में पारिवारिक झगड़े के दौरान भड़का आरोपी प्रदीप मिश्रा, हमले से बचकर भागे युवक ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने जांच शुरू की
Sagar : देवरी के सुभाष वार्ड में शनिवार रात करीब 9 बजे हिंसक घटना हो गई। पारिवारिक विवाद के बीच सड़क से गुजर रहे ओम गुप्ता पर अचानक हमला कर दिया गया और उनकी स्कूटी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब आरोपी प्रदीप मिश्रा अपने बड़े भाई रामू मिश्रा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़े में उलझा हुआ था। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे ओम को उसने निशाना बना लिया।
शिकायत में ओम गुप्ता ने बताया कि वह रात लगभग 9 बजे अपनी स्कूटी क्रमांक MP 15 MV 1394 से डेकोरेशन का काम करने वार्ड में जा रहा था। तभी सड़क पर प्रदीप, गुस्से में एक बाइक गिराकर तोड़फोड़ कर रहा था और लाठियाँ घुमा रहा था।
ओम के वहां से निकलते ही प्रदीप ने उसे रोककर गाली-गलौज की और अचानक डंडे से हमला कर दिया। पहला वार हाथ में लगा और ओम जमीन पर गिर गया। आरोप है कि प्रदीप ने दोबारा हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद ओम किसी तरह भागकर अपनी जान बचा पाया।
इसके बाद मौका पाकर आरोपी प्रदीप ने ओम की स्कूटी में तोड़फोड़ की, टंकी का ढक्कन खोलकर पेट्रोल बाहर निकाला और जेब से माचिस निकालकर स्कूटी में आग लगा दी।
ओम ने घटना की जानकारी तुरंत अपने परिवार को दी और बाद में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। देवरी थाना प्रभारी टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान आरोपी प्रदीप मिश्रा भी घायल हुआ है, इसलिए पुलिस पूरी घटना और झगड़े की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। घटना के बाद सुभाष वार्ड क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा। फिलहाल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और विवाद की वजह ज्ञात करने के लिए दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।








