पुलिस देख शराब से भरी पिकअप भगाई, दीवार से टकराई
रहली। रहली थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक पिकअप वाहन से 32 पेटी देसी शराब जब्त की है। पुलिस को देखकर आरोपी पिकअप लेकर भाग निकले, लेकिन पाटई गांव में वाहन अनियंत्रित होकर मकान की दीवार से टकरा गया। हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप में सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। जब्त शराब की कीमत करीब 1.60 लाख बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन क्र. एमपी 28 जेडडी 1291 में बड़ी मात्रा में शराब बहेरिया से ग्राम पाटई रोड की ओर लाई जा रही है। सूचना पर रहली थाना पुलिस ने टीम गठित कर पाटई रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखते ही चालक तेज रफ्तार में पिकअप लेकर भाग गया और पाटई गांव के अंदरूनी रास्तों में घुस गया। गांव के भीतर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से जा टकराई, जिससे वाहन आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आई। पुलिस ने पीछा कर मौके से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कैलाश पिता भगवानदास काछी 24 निवासी नरेटा बताया, जबकि उसके साथ बैठे युवक ने अपना नाम सुनील पिता मंजू काछी निवासी तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर बताया, दोनों आपस में जीजा-साले हैं। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें से 32 पेटी देसी लाल मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.60 लाख रुपये है। पुलिस ने शराब और पिकअप वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहा सप्लाई किया जाना था।
पुलिस देख शराब से भरी पिकअप भगाई, दीवार से टकराई
पुलिस देख शराब से भरी ...
by Suraj Sen
[post_dates]

Sub Editor







