होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

ग्वालियर में सनसनीखेज वारदात: पति ने पत्नी की गोलियों से की हत्या,फेसबुक लाइव में कही यह बात.!

Sensational incident in Gwalior : ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

Sensational incident in Gwalior : ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शुक्रवार को ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब अरविंद सिंह परिहार नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नंदिनी केवट पर ताबड़तोड़ गोलियां दागकर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात की सबसे भयावह बात यह रही कि आरोपी हत्या के दौरान फेसबुक पर लाइव था और पूरी घटना सोशल मीडिया पर प्रसारित करता रहा।

फेसबुक लाइव पर दिया विवादित बयान

लाइव वीडियो में अरविंद यह कहते हुए दिखाई दिया कि “मेरी पत्नी मेरे साथ विश्वासघात कर रही है। यह पहले अपने प्रेमी अंकुश पाठक के साथ भाग गई थी और उसी के कहने पर मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाए। इसने मेरी इज्जत खराब करने और झूठे केस में फंसाने की कोशिश की। मैं अपने बच्चों की कसम खाकर कह रहा हूं कि इसने कई बार मुझे धोखा दिया और कई लोगों के साथ होटल में रुकी।”
अरविंद ने वीडियो में यह भी कहा कि वह सिर्फ सच को सामने लाना चाहता है।

नंदिनी के आरोप और पुलिस में शिकायतें

नंदिनी ने कुछ माह पहले, 9 नवंबर को, एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंचकर अरविंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने बताया था कि आरोपी उसे ब्लैकमेल करता है और अश्लील तस्वीरें फैलाने की धमकी देता है। नंदिनी ने यह भी शिकायत की थी कि आरोपी और उसकी एक अन्य प्रेमिका पूजा ने मिलकर उस पर हमला किया था।
इसके अलावा, नंदिनी का कहना था कि अरविंद लगातार उस पर समझौते और साथ रहने का दबाव बना रहा था।

अरविंद की गिरफ्तारी और पुराना आपराधिक इतिहास

यह कोई पहली घटना नहीं थी जब अरविंद पर नंदिनी ने केस दर्ज कराया हो। वर्ष 2024 में नंदिनी ने थाना सिरोल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अरविंद ने उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। उस मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई और आरोपी को तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा। जमानत पर रिहा होने के बाद भी दोनों के बीच विवाद जारी रहा। इस बीच नंदिनी पर यह भी आरोप लगा कि वह अरविंद से उसकी संपत्ति अपने नाम कराने और पहली पत्नी को छोड़कर उससे विवाह करने के लिए दबाव बना रही थी।

पुलिस अधिकारियों की बहादुरी को मिलेगा सम्मान

घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव अपनी टीम के साथ पहुंचे और सबूत इकट्ठा किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बेहद साहसिक भूमिका निभाई। सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिकरवार, सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान और पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार समेत कई अधिकारियों को इस मामले में सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

जांच जारी, शहर में दहशत का माहौल

यह सनसनीखेज वारदात पूरे ग्वालियर शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के फेसबुक लाइव वीडियो और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। नंदिनी और अरविंद के रिश्ते की जटिलता और लंबे समय से चल रहे विवाद ने इस हत्या को और भी चर्चित बना दिया है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!