होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

मध्यप्रदेश में सनसनीखेज वारदात: घर के अंदर दंपती की निर्मम हत्या, खून से सना मिला पूरा घर

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब कटंगी नगर के वार्ड क्रमांक 2 अर्जुन नाला में एक दंपती के शव उनके ही घर से बरामद किए गए। दोनों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी। पूरे घर में खून बिखरा पड़ा था, जिससे साफ जाहिर होता है कि वारदात के समय जबरदस्त संघर्ष हुआ होगा।

बेडरूम और किचन में मिले शव

मृतकों की पहचान सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त ड्राइवर रमेश हाके (65) और उनकी पत्नी पुष्पकला हाके (60) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रमेश का शव बेडरूम में जबकि पुष्पकला का शव रसोईघर में खून से लथपथ मिला। दोनों के गले पर धारदार हथियार से काटने के गहरे निशान पाए गए हैं। घर के सामान बिखरे मिले हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि हत्या से पहले दंपती ने हमलावरों का सामना किया होगा।

दूधवाले ने दी सबसे पहले सूचना

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब रोज की तरह दूधवाला सुबह दूध देने घर पहुंचा। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और घंटी बजाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसी और मृतक के भांजे घनश्याम लांजे को जानकारी दी। घनश्याम ने जब घर में प्रवेश किया तो मुख्य दरवाजा खुला मिला और अंदर खून से सने हालत में मामा-मामी के शव पड़े थे।

घनश्याम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को घेराबंदी कर जांच शुरू की और डॉग स्क्वॉड एवं फॉरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया गया ताकि अपराधियों के सुराग जुटाए जा सकें। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घर से कोई कीमती सामान या नकदी चोरी हुई है या नहीं।

बेटे नागपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर

पुलिस के अनुसार, मृतक दंपती के दो बेटे सुनील और योगेश हाके नागपुर में रहते हैं और दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वे हाल ही में दिवाली मनाने बालाघाट आए थे और 26 अक्टूबर को ही नागपुर लौटे थे। घटना की खबर मिलते ही दोनों बेटे बालाघाट के लिए रवाना हो गए।

एएसपी ने संभाली जांच

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी निहित उपाध्याय, एसडीओपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घर से साक्ष्य जुटाए और हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार की तलाश की जा रही है। एएसपी उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या धारदार हथियार से की जाना सामने आया है, हालांकि हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

दो महीने में दूसरी दंपती हत्या, क्षेत्र में दहशत

कटंगी क्षेत्र में दो महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब किसी दंपती की हत्या की गई है। इससे पहले 14 सितंबर को मोहगांव नांदी गांव में हार्डवेयर व्यापारी हेमेंद्र बिसेन और उनकी पत्नी योगिता बिसेन की भी इसी तरह हत्या हुई थी। उस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दोनों घटनाओं में एक समानता यह है कि अपराधियों ने तब वारदात को अंजाम दिया जब पति-पत्नी घर में अकेले थे। इस वजह से इलाके में लोगों के बीच डर और असुरक्षा का माहौल फैल गया है।

पुलिस के लिए चुनौती बनी रहस्यमयी हत्या

लगातार दो महीनों में हुई दंपती हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और पड़ोसियों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़कर क्षेत्र में फैले भय को खत्म करेगी।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!