होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सोनम और राज ने मिलकर रची थी साजिश

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक ओर बड़ा खुलासा !

शिलॉन्ग। मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है। यह कोई सुपारी किलिंग नहीं थी, बल्कि निजी रंजिश, धोखे और फरेब की खतरनाक कहानी थी, जिसमें सोनम, जो राजा रघुवंशी की पत्नी थी, भी शामिल रही।

फरवरी से शुरू हुई थी साजिश

पुलिस अधीक्षक विवेक स्येम ने बताया कि इस हत्या की साजिश फरवरी 2025 से ही तैयार की जा रही थी। राज कुशवाहा और सोनम के बीच पुराने संबंध थे, लेकिन सोनम की राजा रघुवंशी से शादी तय हो जाने के बाद राज ने सोनम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

पहले राज ने सोनम को नदी में फेंककर मारने का प्रयास किया। इसके बाद उसने एक महिला का शव लाकर सोनम की स्कूटी के साथ जलाने की योजना बनाई, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके, लेकिन दोनों ही प्रयास विफल रहे।

शादी के बाद बदला प्लान, गुवाहाटी में भी की कोशिश

11 मई 2025 को सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हो गई। शादी के बाद दोनों कामाख्या मंदिर, गुवाहाटी दर्शन के लिए पहुंचे। इस बीच राज ने अपने दोस्तों विशाल, आनंद और आकाश के साथ मिलकर हत्या की अगली योजना बनाई।

गुवाहाटी में राजा की हत्या की कोशिश की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

सोहरा में रची गई खौफनाक साजिश, 19 मई को हत्या

19 मई को सोहरा (चेरापूंजी) में हत्या को अंजाम दिया गया। उस दिन सोनम पहले से ही सोहरा में मौजूद थी। जब राजा पार्किंग में पहुंचे तो सोनम, राज और उनके साथी विशाल, आनंद और आकाश से मुलाकात हुई।

वहीं पार्किंग में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई और शव को पास की गहरी खाई में फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2:18 बजे की है।

हत्या के दौरान आकाश की शर्ट पर खून लग गया था। सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया ताकि वह खून के धब्बे छुपा सके। बाद में आकाश ने वह रेनकोट AV पॉइंट के पास फेंक दिया। हत्या के बाद आनंद ने राजा द्वारा किराए पर ली गई स्कूटी को सोहरा बॉर्डर के पास छोड़ दिया।

फरारी की भी थी पूरी तैयारी

हत्या के बाद सोनम ने भागने की पूरी योजना पहले से बना रखी थी। सोनम ने राज द्वारा विशाल के माध्यम से भेजा गया बुर्का पहना और टैक्सी से गुवाहाटी पहुंची। वहां से बस से सिलीगुड़ी गई और फिर पटना, आरा, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची।

जैसे ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, राज कुशवाहा को इसकी जानकारी मिल गई। राज ने तुरंत सोनम को कॉल करके कहा, “तुम जहां भी हो, अपने घर फोन करो और कहो कि तुम किडनैपर्स के चंगुल से निकलकर वापस आई हो।”

पांच आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

शिलॉन्ग पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी:

राज कुशवाहा (मास्टरमाइंड)

सोनम (मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी)

विशाल

आनंद

आकाश

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और बयानों के आधार पर जल्द ही क्राइम सीन को दोहराया जाएगा, ताकि कोर्ट में केस को मजबूती से पेश किया जा सके।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter