होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर: इन फरार अपराधियों पर एसपी ने इनाम घोषित, पकड़वाने वालों को मिलेगा नकद पुरस्कार

सागर। जिले के अलग-अलग थानों ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए इनाम की घोषणा की है। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।

बण्डा थाना: गब्बू और नीलेश पर इनाम

थाना बण्डा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 351/25 धारा 103(1), 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत फरार आरोपी गब्बू उर्फ गब्बर पिता वुद्धि यादव, निवासी सेमरा कछार थाना वटियागढ़ जिला दमोह और नीलेश पिता बाबूलाल यादव निवासी ग्राम सासा थाना बण्डा पर इनाम घोषित किया गया है।
इसी थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 409/25 धारा 137(2) बीएनएस के मामले में अपहृता नाबालिग माया लोधी (16 वर्ष) की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस सक्रिय है।

गढ़ाकोटा थाना: दुर्गेश पर शिकंजा

गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 185/25 धारा 74, 75(1), 296, 115, 351(2), 331(5)(6), (5) बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी दुर्गेश पिता घनश्याम नायक (उम्र 30 वर्ष), निवासी भगत सिंह वार्ड गढ़ाकोटा, फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर भी इनाम घोषित किया गया है।

देवरी थाना: तीन आरोपी इनामी सूची में

थाना देवरी क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 311/25 धारा 108, 3(5) बीएनएस एवं 3(2)(ट) एससी/एसटी एक्ट में आरोपी आदित्य साहू और सत्यम साहू, दोनों निवासी खण्डेराव वार्ड कौशिकी कॉलोनी, फरार हैं।
इसके अलावा अपराध क्रमांक 343/25 धारा 108, 3(5) बीएनएस एवं 3(2)(ट) एससी/एसटी एक्ट में फरार आरोपी राजू पिता बलराम यादव (50 वर्ष) और प्रशांत पिता राजू यादव (30 वर्ष), निवासी ग्राम चिखली जमुनिया पर भी इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस की सख्ती और जनता से अपील

एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति इन अपराधियों की सूचना देगा, उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसे इनाम की राशि दी जाएगी।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!