सागर। राजघाट बांध में नहाते समय डूबे डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र का शव तीन दिन की मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने मंगलवार सुबह बरामद कर लिया। शव गहरे पानी में भंवर में फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, पन्ना जिले के कुशेदर गांव का रहने वाला 20 वर्षीय नितिन पटेल रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने राजघाट बांध पहुंचा था। इसी दौरान नहाते समय वह गहराई में चला गया और पानी के तेज बहाव में फंस गया। साथ पानी में उतरे दोस्त राजीव ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन हाथ छूट गया और नितिन गहराई में समा गया। उसके बाकी तीन साथी किनारे पर खड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीईआरएफ को बुलाया गया। रविवार से ही रेस्क्यू टीम लगातार सर्चिंग कर रही थी, लेकिन गहराई और भंवर की वजह से सफलता नहीं मिल पा रही थी। आखिरकार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे टीम को कामयाबी मिली और छात्र का शव बरामद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नितिन पटेल केंद्रीय विश्वविद्यालय से बीए पांचवें सेमेस्टर का छात्र था। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन भी विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और विश्वविद्यालय परिसर में गमगीन माहौल है।