भाईचारे को कलंकित करती वारदात : बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से काट डाला छोटा भाई, शव जलाने ले जाते वक्त गांव वालों ने रोका…….
उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के चांदपुर थाना क्षेत्र के भगोड़ा उर्फ़ भोगपुर गांव में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब आपसी कहासुनी ने खूनी मोड़ ले लिया। पिता की तेरहवीं के खर्चे और जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच कई दिनों से चल रहा विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। गांव में रहने वाले रामपाल सिंह का निधन आठ जून को हुआ था। उनके दो बेटों, 54 वर्षीय मदन और 50 वर्षीय कमल ने मिलकर 16 जून को तेरहवीं की सारी रस्में निभाईं। लेकिन तभी से दोनों के बीच खर्च के बंटवारे को लेकर तनातनी शुरू हो गई थी। बात यहीं नहीं रुकी घर और खेत के हिस्से को लेकर भी दोनों आमने-सामने आ गए। गांव के लोगों के मुताबिक, कमल अब अपनी शादी करना चाहता था। उम्र पचास पार होने के बाद वह चाहता था कि जमीन बेचकर अपने खर्च पर शादी कर ले, जिससे बड़े भाई को कोई आर्थिक भार न पड़े। मगर मदन इसके सख्त खिलाफ था। उसका कहना था कि वह जमीन किसी भी हालत में बंटने नहीं देगा। मदन पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। विवाद ने उस वक्त विकराल रूप ले लिया जब बुधवार को बहस के दौरान कमल ने घर में बने बाथरूम को अपने हिस्से में बताते हुए ताला लगा दिया। यह बात मदन को इतनी नागवार गुज़री कि उसने आवेश में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और सीधे छोटे भाई के सिर पर वार कर दिया। एक ही वार में कमल की मौके पर मौत हो गई। वारदात के वक्त उनकी बूढ़ी मां वीरवती और चाचा भोपाल सिंह भी घर में ही थे। दोनों ने मदन को रोकने की कोशिश की लेकिन मदन ने उल्टा उन्हें धमका दिया कि अगर किसी ने जुबान खोली तो अंजाम बुरा होगा। हत्या के बाद मदन ने शव को छुपाने की साजिश रची। वह कमल के शव को भैंसा बुग्गी में डालकर जंगल की तरफ ले जाने लगा, जहां वह उसे जलाने की फिराक में था। मगर गांव में हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। कुछ ग्रामीणों ने मदन को रास्ते में ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस को देखते ही मदन मौके से फरार हो गया, लेकिन शव सुरक्षित बरामद कर लिया गया। चांदपुर थाना प्रभारी संजय तोमर के अनुसार, मृतक कमल के चाचा भोपाल सिंह की शिकायत पर आरोपी बड़े भाई मदन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मदन और कमल का एक छोटा भाई रणवीर भी था जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। रणवीर की जमीन भी इन दोनों के नाम पर थी। ऐसे में जमीन के बंटवारे की चिंता ने बड़े भाई को इतना अंधा कर दिया कि उसने भाईचारे के रिश्ते को ही खून से रंग दिया।ग्रामीण इस वारदात से स्तब्ध हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।