खुलासा : सूने मकान में चोरी, पुलिस ने एक महिला सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार,छह लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद
सागर। थाना केन्ट फरियादिया अंजू जुनैजा 62 वर्ष निवासी कलेक्टर बंगला के सामने बंगला नं. 17 थाना केट में रिपोर्ट लेख कराई कि 25 नवम्बर को दोपहर करीब 2.30 बजे में जबलपुर अपनी लडकी मोलिका के पास गई थी। 26 नवम्बर के सुबह करीब 11 बजे मेरे दामाद रितेश चजाज ने फोन करके बताया की पीछे की खिडकी टूटी है इतना सुनकर में घर वापस शाम करीब 5 बजे आकर घर का दरवाजा खोलकर देखा तो गोदरेज का लांक टूटा हुआ था गोदरेज में देखा तो एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चेन एवं चांदी की पायल व बिछिया तथा नगदी करीब 20 हजार रूपये कुल मशरूका करीब 90 हजार रूपये रखे थे जो नहीं मिले 25 नवम्बर के दोपहर करीब 2.30 बजे से 26 नवम्बर के सुबह करीब 11 बजे के मध्य लकड़ी की खिडकी तोडकर घर के अंदर घुसकर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया, विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 24 दिसम्बर को जोगर्स पार्क के पास खंडर में 3 लडका लडकी एकत्रित होकर सोने चांदी का सामान का हिस्सा बाट कर रहे है। सूचना पर थाना केंट पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एकत्रित लोगो से नाम पता पूछा एवं सोने चांदी का सामान के बारे पूछताछ की गई जिसमें अपना नाम रवीन्द्र 22 वर्ष, विक्रम अहिरवार 20 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्र. 16 थाना मकरोनिया, अंजली बाल्मीकि 25 वर्ष निवासी बंगला नं. 18 जोगर्स पार्क के पीछे केंट का होना बताया जिनसे जुनेजा के यहां चोरी के संबंध में पूछताछ की जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। जप्तशुदा सामग्री कीमत 6 लाख का सोने का सामान 1 मंगल सूत्र, 2 सोने की चैन, 3 सोने की अगूंठी, 1 सोने की नथ, 1 डायमंड की नथ, चांदी का सामान, 1 माता की मूर्ती एवं चरण पादुका, 1 चांदी की करधनी, 3 चांदी के कडा, 6 ओडी चांदी की पायल, 1 जोडी बिछिया, 1 पीतल का कलश, चोरी करने में इस्तमाल औजार घटना में प्रयोग एक लोहे का सरिया, एक लोहे का प्लास, आरोपियों के पास से जप्त किया गया।
खुलासा : सूने मकान में चोरी, पुलिस ने एक महिला सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार,छह लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद
खुलासा : सूने मकान में ...
[post_dates]

संपादक







