सड़क पर हड़कंप! बरोदिया कलां के पास दो ट्रक टकराए, हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम
सागर। मालथौन में बुधवार दोपहर झांसी-लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। बरोदिया कलां के पास सागर दिशा से आ रहा ट्रक (एमएच 40 एके 6465) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। तभी ललितपुर की ओर से आ रहा एक और ट्रक (आरजे 14 जीके 2248) पहले से पलटे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन हादसे के बाद हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। राहगीरों और अन्य वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रैफिक को नगर के वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया।
जाम खुलवाने के लिए हाईवे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और जेसीबी मशीनों की मदद से दोनों ट्रकों को सड़क से हटाने का काम शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहला ट्रक तेज गति में था और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया। पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक समय पर रुक नहीं पाया और पलटे वाहन से जा भिड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। पुलिस ने ट्रक चालकों व अन्य वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सावधानी से वाहन चलाएँ