सागर। जिले के देवरीकलां क्षेत्र के ग्राम चिरचिटा सुखजू में राशन विक्रेता नीलम सिंह राजपूत पर ग्रामीणों ने मारपीट और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को ग्रामीणों का एक समूह देवरी थाने पहुंचा और विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीण तुलसीराम पिता सीताराम गौंड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नीलम सिंह राजपूत ने उनके साथ न केवल मारपीट की बल्कि जातिगत अपमान भी किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी शराब के नशे में आए दिन लोगों से झगड़ा करता है और कई बार उन्हें जबरन शराब पिलाने की कोशिश भी करता है। उनका कहना है कि नीलम सिंह की गांव में अवैध शराब कारोबारियों से मिलीभगत है, जिसके चलते गांव में गुपचुप तरीके से शराब की बिक्री हो रही है।
गांव की सरपंच ममता रानी ने भी ग्रामीणों के आरोपों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नीलम सिंह का व्यवहार लंबे समय से विवादित रहा है और वह आए दिन गांव के लोगों के साथ मारपीट करता है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए तो वे सामूहिक रूप से शराबबंदी आंदोलन शुरू करेंगे।