होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Weekly rashifal : 8 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल !

जय श्री राम है कौन ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

जय श्री राम
है कौन विघ्न ऐसा जग में,
टिक सके आदमी के मग में?
ख़म ठोंक ठेलता है जब नर
पर्वत के जाते पाव उखड़,
मानव जब जोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।

8 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक के सप्ताह में आपको अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल कब करना चाहिए , यह बताने के लिए, मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपके पास इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर प्रस्तुत हूं।
अगर इस सप्ताह आपको तकलीफ की मात्रा ज्यादा लगे तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।

इस सप्ताह सूर्य और बुध सिंह राशि में , गुरु मिथुन राशि में, वक्री शनि मीन राशि में और बाकी राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे । मंगल प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 13 तारीख के 8:42 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा । शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा एवं 14 तारीख के 1:06 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा ।
आईये अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं।

मेष राशि-

इस सप्ताह आपके लग्न और सप्तम भाव में कोई ग्रह नहीं है जिसके कारण आपका , आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । चतुर्थ भाव में बैठे शुक्र के कारण आपके पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक ही रहेगा । पंचम भाव में मित्र राशि में सूर्य और बुद्ध की विराजमान है विराजमान है जो अत्यंत मजबूत है अतः आपके संतान को सुख प्राप्त होगा । संतान से आपको सहयोग मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । जरा सा प्रयास करके आप अपने शत्रुओं को इस सप्ताह पराजित कर सकते हैं । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । 9 और 10 सितंबर को आपके कार्यों को करने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी । आपके पंचम भाव में इस समय शत्रु भाव में मंगल विराजमान है जिसके कारण आपके संतान को कष्ट हो सकता है । दशम भाव में बैठे राहु अपने मित्र राशि में है इसके कारण कार्यालय में आपके द्वारा सहकर्मियों के साथ कटु व्यवहार किया जा सकता है । अतः आपको चाहिए कि आप कार्यालय में अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें । आपको अपने उच्च अधिकारियों से लड़ने झगड़ने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए । भाई बहनों के साथ तनाव रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 , 13 और 14 सितंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं । 11 और 12 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपके लग्न में गुरु विराजमान है जो थोड़ा कमजोर हैं । परंतु उनकी दृष्टि सप्तम भाव पर अत्यंत मजबूत है । इसके कारण आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । तृतीय भाव में बैठे सूर्य और बुध के कारण आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध अच्छा रहेगा । नवम् भाव में राहु बैठा है जिसके कारण आपको भाग्य से सहयोग नहीं मिल पाएगा । अतः कोई भी काम करने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा । व्यापार ठीक चलेगा परंतु धन की आने की मात्रा में कमी रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । 13 और 14 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि –

इस सप्ताह आपके माता-पिता जी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । लग्न में बैठे शुक्र के कारण आपको छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है । परंतु यही शुक्र व्यापार में आप को लाभ दिलाएगा । धान भाव में बैठे सूर्य के कारण धन आने की संभावना है । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है । भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा । खर्चो के वृद्धि की भी संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर कार्यों को करने के लिए अच्छे हैं । 8 सितंबर को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि-

लग्न में बैठे बहुत मजबूत सूर्य के कारण इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपका, आपके माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके भाग्य भाव को भाग्य देख रहा है अतः आपको भाग्य से लाभ हो सकता है । अष्टम भाव में बैठा वक्री शनि के कारण आपको दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहना चाहिए । कचहरी के कार्यों में किसी प्रकार का रिस्क ना लें । व्यापार में तेजी आएगी परंतु लाभ सामान्य रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 तथा 13 और 14 सितंबर कार्यों को करने के लिए मददगार हैं । 9 और 10 सितंबर को आपको बड़ी सावधानी से कार्यों को निपटाना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि-

द्वादश भाव में इस सप्ताह सूर्य अत्यंत मजबूत स्थिति में है । इस कारण इस सप्ताह प्रयास करने पर आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपके जीवनसाथी और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । लग्न में बैठे मंगल के कारण आपको रक्त संबंधी रोगों से इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए । दशम भाव में शत्रु क्षेत्री गुरु विराजमान है । अतः कार्यालय में आपको अपने सहकर्मियों से बहुत कम सहयोग मिलेगा । धन आने की मात्रा में कमी आएगी । भाग्य से आपके सहयोग मिल सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । 8 , 11 और 12 सितंबर को आपके कार्यों को करने के लिए अत्यंत सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का और आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । बुध ग्रह इस सप्ताह अपने मित्र राशि सूर्य के घर में विराजमान है । जिसके कारण आपका व्यापार ठीक चलेगा । व्यापार में अच्छा लाभ होगा । एकादश भाव में बैठकर सूर्य और बुध आपके व्यापार के लाभ में वृद्धि करेंगे । इसके अलावा धन आने की संभावना भी है । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपको अपने सहयोगियों से अच्छा सहयोग नहीं मिल पाएगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा । आपके कार्यों को सफल बनाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर कार्यों को संपन्न करने के लिए हितवर्धक हैं । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आपको अपने अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा । धन आने की मात्रा में कमी आएगी, परंतु व्यापार ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके भाग्य भाव में शुक्र बैठा हुआ है । जो की कमजोर स्थिति में है । अतः आपको भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं हो पाएगा । इसी प्रकार संतान भाव में वक्री शनि विराजमान है । इनके कारण आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 और 13 तथा 14 सितंबर परिणाम दायक हैं । 11 और 12 सितंबर को आपको अपने कार्यों को करने में अधिक परिश्रम करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि –

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके भाग्य भाव में सूर्य और बुध विराजमान है जिनके कारण भाग्य से आपको लाभ होगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों को भाग्य का सहारा लेकर संपन्न करें । कार्यालय में आपको सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए फलदायक है । 13 और 14 सितंबर को आपको कार्यों को बड़े ध्यानपूर्वक सावधानी से करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि –

इस सप्ताह आपका, आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाई बहनों के साथ भी संबंध सामान्य रहेंगे । धान भाव में राहु है जिसके कारण गलत रास्ते से धन आने का योग है । सप्तम भाव में कमजोर शुक्र बैठा हुआ है जिसके कारण आपके जीवन साथी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें और अपने परिश्रम से ही कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करें । भाग्य का सहारा बिल्कुल ना लें । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर कार्यों को करने के लिए लाभकारी है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का वाचन करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी माताजी और पिताजी सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवन साथी को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं । सूर्य के सप्तम भाव में होने के कारण आपके जीवनसाथी के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । संतान भाव में कमजोर गुरु के होने के कारण इस सप्ताह आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । धन के आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है । आपको दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहना चाहिए । आपको अपने शत्रुओं से भी सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 8 और 13 तथा 14 सितंबर कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि-

शत्रु भाव में बैठे अत्यंत मजबूत सूर्य के कारण इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयासों से ही अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । कचहरी के कार्यों में सावधान रहें । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । आपके जीवनसाथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है । कार्यालय में आपको अपने साथियों का सहयोग मिल सकता है । आपके माता जी को कष्ट हो सकता है । आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए शुभ है । 8 सितंबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को निपटाना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
निवेदक:- पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!