होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

पत्नी ने लोहे के हथौड़े से की पति की हत्या, फिर लाश छिपाई लाल सूटकेस में: फिर सामने आया चौंकाने वाला मामला

जशपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के जशपुर ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

जशपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव में एक महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर लाश को घर के अंदर सूटकेस में छिपा दिया। बताया जा रहा है कि 43 वर्षीय संतोष भगत की हत्या उसकी पत्नी मंगरीता भगत ने की, जो कुछ दिन पहले ही मुंबई से गांव लौटी थी।

पति-पत्नी के बीच चल रहा था पुराना विवाद

पुलिस के अनुसार, मंगरीता और संतोष के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। बताया गया कि मुंबई में काम करने वाली मंगरीता हाल ही में गांव लौटी थी, जिसके बाद फिर से दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में आकर महिला ने लोहे के हथौड़े से संतोष पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद लाश छिपाने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने अपराध को छिपाने की कोशिश की। उसने संतोष के शव को एक कंबल में लपेटा, फिर उसे लाल रंग के ट्रॉली बैग में भरकर घर के अंदर छिपा दिया। इसके बाद उसने अपनी मंझली बेटी को फोन कर पूरी बात बताई। फोन पर मंगरीता ने कहा, “मैंने तुम्हारे पिता को मार दिया है, लाश घर के सूटकेस में रखी है।”

बेटी यह सुनकर घबरा गई और तुरंत अपने पति के साथ गांव पहुंची। उसने अपने चाचा विनोद मिंज को सारी बात बताई, जिन्होंने तत्काल दुलदुला पुलिस को सूचना दी।

लाल बैग से मिला खून से सना शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। जांच के दौरान उन्हें लाल रंग का ट्रॉली बैग मिला। जब बैग खोला गया, तो उसमें संतोष भगत का शव बरामद हुआ। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, और उसे कंबल में लपेटा गया था।

परिजनों ने बताया कि मंगरीता घटना के बाद फिर से मुंबई भाग गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, मुंबई रवाना हुई टीम

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी पत्नी मंगरीता भगत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच झगड़े के दौरान महिला ने गुस्से में यह कदम उठाया।

हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगी। फिलहाल एक विशेष टीम मुंबई रवाना हो चुकी है, ताकि मंगरीता को गिरफ्तार कर मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

गांव में दहशत, जांच जारी

घटना के बाद भिंजपुर गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि एक मामूली पारिवारिक विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में बदल गया। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छानबीन की जा रही है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!