होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने युवक पर चाकू से हमला, साथी को डंडों से पीटा, कार में भी तोड़फोड़

पुरानी रंजिश में वारदात, आरोपियों ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

पुरानी रंजिश में वारदात, आरोपियों पर FIR दर्ज, जान से मारने की धमकी भी दी

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो युवकों पर हुए हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने पुरानी रंजिश के चलते एक छात्र पर चाकू से वार किया गया, जबकि उसके साथियों को पीटकर घायल कर दिया गया। हमलावरों ने मौके पर खड़ी कार में भी नुकसान पहुंचाया। मामले की शिकायत सोमवार दोपहर 1 बजे पर दर्ज की गई।

फरियादी भविष्य लोधी (19) निवासी अहमद नगर ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात करीब 10:30 बजे अपने दोस्त विनायक उपाध्याय के साथ बीएमसी के सामने स्थित उपसरपंच की दुकान पर सामान लेने गया था। यहां उनका परिचित सक्षम साहू भी मौजूद था।

इसी दौरान यश सोनी और साहिल पाठक मौके पर पहुंचे और भविष्य से पुरानी रंजिश को लेकर बहस शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर यश सोनी ने अचानक चाकू निकालकर भविष्य पर हमला कर दिया, जिससे उसके बाएं घुटने के पास गहरा घाव हो गया और काफी खून बहने लगा।

भविष्य को बचाने के लिए दोस्तों ने हस्तक्षेप किया तो साहिल पाठक ने विनायक उपाध्याय पर लात-घूंसे के साथ डंडे से वार किए। मारपीट में विनायक के सिर, दाहिने घुटने और बाएं पैर पर चोट आई। इसके बाद वे दोनों सक्षम साहू की फोर व्हीलर (MP 15 CC 6064) पर टूटे बिल्डिंग मटेरियल, पत्थरों और डंडों से हमला कर वाहन के शीशे और बॉडी डैमेज कर भाग निकले।

वारदात के समय मौजूद प्रशांत राजपूत ने बीच-बचाव की कोशिश की। पीड़ितों के अनुसार, जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए। डर और रात का समय होने के कारण शिकायत तुरंत दर्ज नहीं हो सकी।

अगले दिन पीड़ितों ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों यश सोनी और साहिल पाठक के खिलाफ धारा 296A, 115(2), 351(3), 324(4), 3(5) BNS के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच रिपोर्ट और फुटेज तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!